{"_id":"690d73ef0d3cd3bdd009248d","slug":"wife-anjali-got-her-husband-rahul-murdered-by-her-lover-ajay-in-meerut-police-reveal-2025-11-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 'मैंने तेरे पति को मार डाला...', प्रेमी ने कत्ल के बाद पत्नी को फोन पर बताई थी ये बात; अजय का कबूलनामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'मैंने तेरे पति को मार डाला...', प्रेमी ने कत्ल के बाद पत्नी को फोन पर बताई थी ये बात; अजय का कबूलनामा
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 07 Nov 2025 10:11 AM IST
सार
मेरठ पुलिस ने राहुल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पत्नी अंजली ने प्रेमी अजय से पति राहुल की हत्या कराई थी। पुलिस ने पत्नी अंजली और उसके प्रेमी अजय को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा दिया।
विज्ञापन
meerut murder
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ की परीक्षितगढ़ पुलिस ने अगवानपुर के राहुल हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पत्नी अंजली ने अपने प्रेमी अजय से पति राहुल की हत्या कराई थी। अजय का बीते डेढ़ साल से अंजली से अफेयर था। इसका राहुल विरोध करता था।
इसी कारण पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर राहुल की हत्या करा दी। पुलिस ने पत्नी अंजली और उसके प्रेमी अजय को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा दिया। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अगवानपुर में एक नवंबर को राहुल की गोली मारकर हत्या की गई थी।
मृतक के पिता टेकचंद ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी के अनुसार, हत्या आरोपी अजय ने पूछताछ में बताया कि मेरा अजली से लगभग डेढ़ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 15 दिन पहले अंजली से मिलने उसके घर गया तो राहुल ने देख लिया।
Trending Videos
इसी कारण पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर राहुल की हत्या करा दी। पुलिस ने पत्नी अंजली और उसके प्रेमी अजय को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा दिया। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अगवानपुर में एक नवंबर को राहुल की गोली मारकर हत्या की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक के पिता टेकचंद ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी के अनुसार, हत्या आरोपी अजय ने पूछताछ में बताया कि मेरा अजली से लगभग डेढ़ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 15 दिन पहले अंजली से मिलने उसके घर गया तो राहुल ने देख लिया।
'कई बार राहुल का मुझसे भी झगड़ा हुआ'
राहुल ने अंजली से झगड़ा भी किया। तभी से अंजली रोज कहती थी कि राहुल को रास्ते से हटा दो, बाद में हम दोनों एक साथ रहेंगे। इसी बीच कई बार राहुल का मुझसे भी झगड़ा हुआ। घटना से एक दिन पहले भी मेरा और राहुल का गांव के बाहर इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
राहुल ने अंजली से झगड़ा भी किया। तभी से अंजली रोज कहती थी कि राहुल को रास्ते से हटा दो, बाद में हम दोनों एक साथ रहेंगे। इसी बीच कई बार राहुल का मुझसे भी झगड़ा हुआ। घटना से एक दिन पहले भी मेरा और राहुल का गांव के बाहर इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
राहुल को मारने के बाद अंजली को दी थी जानकारी
एक नवंबर को मैंने राहुल को मारने का प्लान बनाया। फिर मैंने उसी दिन देर शाम को लगभग 8.00 बजे राहुल को फोन कर अपने व अंजली के बारे में कुछ बात करने का झांसा देकर घर से बाहर बुलाया। इस दौरान राहुल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। राहुल को मारने के बाद अंजली को वारदात की जानकारी दी।
एक नवंबर को मैंने राहुल को मारने का प्लान बनाया। फिर मैंने उसी दिन देर शाम को लगभग 8.00 बजे राहुल को फोन कर अपने व अंजली के बारे में कुछ बात करने का झांसा देकर घर से बाहर बुलाया। इस दौरान राहुल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। राहुल को मारने के बाद अंजली को वारदात की जानकारी दी।
एसएसपी ने बताया कि हत्या आरोपी अजय बृहस्पतिवार को अपने घर अगवानपुर से बाइक लेकर कहीं भागने की फिराक में था। पुलिस ने उसे नीमका नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद अंजली को गांव में जाकर गिरफ्तार किया गया। हत्यारोपी अजय के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है।