Meerut: सरधना में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, बुलानी पड़ी कई थानों की फोर्स, पांच आरोपियों को जेल भेजा
सरधना के मोहल्ला जोगियान निवासी दिनेश पुत्र ओमप्रकाश व उसके परिवार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के आरोपी अर्जुन, विशाल, प्रवीण, दीपक और कुनाल को गिरफ्तार कर लिया।


विस्तार
सरधना में नगर के मोहल्ला जोगियान निवासी दिनेश पुत्र ओमप्रकाश व उसके परिवार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के आरोपी अर्जुन, विशाल, प्रवीण, दीपक और कुनाल को गिरफ्तार कर लिया।
मंगलवार की सुबह मोहल्ला जोगियान निवासी दिनेश अपनी किराना की दुकान पर बैठा था। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर धारदार हथियार हथियार से हमला कर दिया था। वह जान बचाकर घर पर पहुंचा।
यह भी पढ़ें: अफजल हत्याकांड: इतने चाकू मारे कि शरीर के अंग बाहर आकर लटक गए, हत्यारों के सिर पर सवार था खून
आरोपी भी उसके घर में घुस आए और उसके परिजनों ने साथ मारपीट कर दी। बचाव के लिए आए मोहल्ले के कई लोगों के साथ भी मारपीट की थी। पथराव कर आरोपी भाग गए थे। हमले में नौ लोग घायल हो गए थे।
पीड़ित पक्ष पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सड़क पर धरने पर बैठ गए थे। स्थिति अनियंत्रित होने पर कई थानों की फोर्स बुलानी पड़ी थी। पूर्व विधायक संगीत सोम द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद धरना समाप्त किया था।
पुलिस ने दिनेश की तहरीर पर नौ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार को पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। चार आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।