{"_id":"697688da91122a93f5095fa5","slug":"five-people-including-anjali-aroras-fiance-arrested-for-her-song-kacha-badam-meerut-news-c-72-1-mct1002-147848-2026-01-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: कारों पर सांसद-विधायक के फर्जी स्टीकर, यूट्यूबर अंजली अरोड़ा के मंगेतर समेत पांच गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: कारों पर सांसद-विधायक के फर्जी स्टीकर, यूट्यूबर अंजली अरोड़ा के मंगेतर समेत पांच गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मेरठ ब्यूरो
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:49 AM IST
विज्ञापन
सार
Meerut News: अंजली अरोड़ा के मंगेतर आकाश सरनवाल अपनी कार पर विधायक का फर्जी स्टीकर लगाकर चल रहे थे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर पुलिस ने उनको रोक लिया। गणतंत्र दिवस को देखते हुए पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है।
पकड़ा गया अंजली अरोड़ा का मंगेतर आकाश सनसनवाल।
विज्ञापन
विस्तार
कच्चा बादाम गाने से चर्चाओं में आईं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजली अरोड़ा के मंगेतर आकाश सनसनवाल और कांग्रेस नेता के बेटे समेत पांच को पुलिस ने कार पर विधायक-सांसद का फर्जी स्टीकर लगाकर घूमने पर गिरफ्तार किया है। गणतंत्र दिवस से पूर्व चेकिंग के दौरान परतापुर थाना पुलिस ने रविवार को मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर काशी टोल प्लाजा से आकाश को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
अंजली अरोड़ा के साथ आकाश सरनवाल।
- फोटो : अमर उजाला
इसके अलावा पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व महासचिव खतौली मुजफ्फरनगर निवासी राजवीर सिंह वर्मा के बेटे कर्मवीर सिंह, गौतमबुद्धनगर के नगला हुकुम सिंह के आशीष चौधरी, रोहिणी दिल्ली के कपिल प्रजापति, मसूरी गाजियाबाद के दानिश चौधरी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी पर धोखाधड़ी आदि की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर उनकी कारों को सीज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को पुलिस एक्सप्रेसवे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दिल्ली से मेरठ की ओर आ रही स्कॉर्पियो को पुलिस टीम रोककर चेकिंग की। कार पर विधायक का स्टीकर लगा हुआ था। जांच करने पर पास फर्जी मिला। इसके बाद पुलिस ने वाहन चालक आकाश सनसनवाल को हिरासत में लिया और परतापुर थाने ले आई। पूछताछ में आकाश सनसनवाल ने बताया कि वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, डांसर और मॉडल अंजलि अरोड़ा के मंगेतर हैं। वह कटवारिया सराय थाना किशनगढ़ दिल्ली के रहने वाला है। एसपी सिटी का कहना है कि आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
चेकिंग अभियान में 16 वाहन सीज, 23 प्राथमिकी दर्ज
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि सिवाया टोल, परतापुर टोल, भूनी टोल और मवाना टोल प्लाजा सहित अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर पुलिस ने वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की। थाना परतापुर पुलिस ने काशी टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान चार वाहनों पर फर्जी एमपी/एमएलए स्टीकर लगाने पर चार मामले दर्ज किए। इसके अतिरिक्त तेज और लापरवाही से वाहन चलाने के तीन मामलों में सात प्राथमिकी दर्ज कर सात वाहन सीज किए गए। 40 वाहनों के चालान काटे गए।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि सिवाया टोल, परतापुर टोल, भूनी टोल और मवाना टोल प्लाजा सहित अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर पुलिस ने वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की। थाना परतापुर पुलिस ने काशी टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान चार वाहनों पर फर्जी एमपी/एमएलए स्टीकर लगाने पर चार मामले दर्ज किए। इसके अतिरिक्त तेज और लापरवाही से वाहन चलाने के तीन मामलों में सात प्राथमिकी दर्ज कर सात वाहन सीज किए गए। 40 वाहनों के चालान काटे गए।
थाना दौराला पुलिस ने सिवाया टोल प्लाजा पर एक वाहन पर फर्जी स्टीकर मिलने और अवैध शराब बरामद होने पर दो मामले दर्ज किए। एक वाहन सीज किया और 15 वाहनों के चालान किए गए। थाना सरूरपुर पुलिस ने भूनी टोल प्लाजा पर तेज और लापरवाही से वाहन चलाने के दस मामलों में प्राथमिकी दर्ज की। एक वाहन सीज किया गया और 17 वाहनों के चालान काटे गए। थाना मवाना पुलिस ने मवाना टोल प्लाजा पर ओवर हाइट वाहनों के संबंध में एक मामला दर्ज किया। दो वाहन सीज किए और 24 वाहनों के चालान किए गए।
विधायक का स्टीकर लगी कार को पुलिस ने रोका तो बैरियर तोड़कर भागा
रविवार को काशी टोल प्लाजा पर सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान एक्सप्रेसवे पर दिल्ली की ओर से मेरठ आ रही एक कार को पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। कार के शीशे पर एमएलए के नाम का पास लगा था जबकि कार के शीशों पर काली फिल्म लगी थी। पुलिसकर्मियों ने कार की जांच शुरू की और पूछा कि एमएलए कौन हैं। युवक ने बताया कि उसका एक करीबी रिश्तेदार एमएलए है। तभी आरोपी कार दौड़ाकर टोल का बैरियर तोड़ भाग गया। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि फुटेज और कार नंबर से आरोपी को तलाश किया जा रहा है।
रविवार को काशी टोल प्लाजा पर सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान एक्सप्रेसवे पर दिल्ली की ओर से मेरठ आ रही एक कार को पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। कार के शीशे पर एमएलए के नाम का पास लगा था जबकि कार के शीशों पर काली फिल्म लगी थी। पुलिसकर्मियों ने कार की जांच शुरू की और पूछा कि एमएलए कौन हैं। युवक ने बताया कि उसका एक करीबी रिश्तेदार एमएलए है। तभी आरोपी कार दौड़ाकर टोल का बैरियर तोड़ भाग गया। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि फुटेज और कार नंबर से आरोपी को तलाश किया जा रहा है।
