{"_id":"69634c1e76311907cd085905","slug":"kapsaad-case-ruby-s-medical-examination-completed-paras-appearance-in-court-possible-this-evening-2026-01-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कपसाड़ कांड: सीजेएम कोर्ट में आज शाम चार बजे होगी पारस और रूबी की पेशी, मेरठ कचहरी में फोर्स तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कपसाड़ कांड: सीजेएम कोर्ट में आज शाम चार बजे होगी पारस और रूबी की पेशी, मेरठ कचहरी में फोर्स तैनात
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:37 PM IST
विज्ञापन
सार
Meerut News: कपसाड़ गांव में सुनीता की हत्या और उनकी बेटी रूबी के अपहरण में पारस सोम को गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार शाम चार बजे पारस और रूबी की पेशी होगी। वहीं जिला अस्पताल में रूबी की मेडिकल जांच की गई।
रूबी और आरोपी पारस सोम
- फोटो : पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में हुए हत्या और अपहरण कांड के आरोपी पारस सोम और रूबी की सीजेएम कोर्ट में आज शाम चार बजे पेशी होगी। कचहरी में फोर्स तैनात कर दिया गया है। वहीं रूबी का जिला अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया गया है। इस मामले में रूबी के बयान पर पूरा दारोमदार रहेगा।
Trending Videos
मेरठ कचहरी में तैनात पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
यूपी के मेरठ जिले के सरधना के कपसाड़ गांव में पारस सोम ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुनीता की हत्या कर दी थी और उनकी बेटी रूबी का अपहरण कर लिया था। तीन दिनों से जारी तनाव के बीच शनिवार देर शाम पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी पारस सोम को गिरफ्तार कर लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेरठ और सहारनपुर पुलिस के संयुक्त अभियान में अपहृत युवती रूबी को हरिद्वार से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने के लिए दोनों से गहन पूछताछ कर रही है। इससे पहले पीड़ित परिजनों को प्रशासन ने 10 लाख रुपये का चेक देकर आर्थिक मदद मुहैया कराई थी, मगर पारस और रूबी का कुछ पता नहीं चल पा रहा था।
रविवार को रूबी का जिला अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया। वहीं पारस का मेडिकल टेस्ट होना बाकी है। इसके अलावा आज शाम चार बजे पारस और रूबी की कोर्ट में पेशी होगी। बताया जा रहा है कि इस केस में रूबी का गवाही अहम होगी, क्योंकि उसके सामने ही मां की हत्या होने का आरोप पारस सोम पर लगाया गया था।
ये भी देखें...
कपसाड़ हत्या और अपहरण: रूबी का भाई नरसी बोला- बहन घबरइयो ना, मां तो मर गई..., थम नहीं रहीं पिता की सिसकियां
ये भी देखें...
कपसाड़ हत्या और अपहरण: रूबी का भाई नरसी बोला- बहन घबरइयो ना, मां तो मर गई..., थम नहीं रहीं पिता की सिसकियां