कपसाड़ कांड: पारस सोम ने जेल में ऐसे बिताई पहली रात, खुद को नाबालिग बताकर मांगी मदद
कपसाड़ कांड के मुख्य आरोपी पारस सोम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मेरठ जेल भेजा गया। पहली रात उसने चैन से सोकर बिताई और खुद को नाबालिग बताते हुए मदद की मांग की।
विस्तार
नए बंदियों की बैरक में रखा गया
जेल वरिष्ठ अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि पारस सोम को जेल में नए बंदियों की बैरक में रखा गया है। जेल प्रशासन की ओर से उसे कंबल, बर्तन और अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराया गया है।
यह भी पढ़ें: कपसाड़ कांड: गांव में अघोषित कर्फ्यू, पड़ोसी भी नजरबंद, छावनी बना क्षेत्र, आज घर जा सकती है रूबी
पहली रात चैन की नींद
जेल सूत्रों के अनुसार पारस ने जेल में अपनी पहली रात चैन से बिताई। वह काफी देर तक सोया रहा और उसकी सेहत संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गईं।
नाबालिग होने का किया दावा
जेल वरिष्ठ अधीक्षक ने बताया कि पारस सोम ने खुद को नाबालिग बताते हुए इस संबंध में मदद की मांग की है। जेल प्रशासन द्वारा उसके बयान को नियमानुसार दर्ज किया गया है।
मिलने कोई नहीं पहुंचा
सोमवार को जेल में पारस सोम से मिलने के लिए अब तक कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा है। जेल प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।