{"_id":"65968eb8550b36b24308aee5","slug":"meerut-bloody-conflict-between-two-parties-over-possession-of-disputed-land-fierce-fighting-police-removed-2024-01-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut: विवादित भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर मारपीटए पुलिस ने हटवाया अवैध कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: विवादित भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर मारपीटए पुलिस ने हटवाया अवैध कब्जा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Thu, 04 Jan 2024 04:31 PM IST
विज्ञापन
सार
मेरठ से सटे सरधना में गुरुवार को विवादित भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। इस दौरान जमकर मारपीट हुई और पथराव भी हुआ। सूचना पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स ने अवैध कब्जा हटवाया।

दो पक्षों में खूनी संघर्ष
- फोटो : Amar Ujala
विस्तार
मेरठ के सरधना में पांडुकशिला रोड पर विवादित भूमि पर कब्जे को लेकर दो जातियों के लोगों मे संघर्ष हो गया। काफी देर चले बवाल में लाठी डंडे से मारपीट कर पथराव किया गया। एक दूसरे पर किए गए हमले में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।
जैन समाज ने अपनी भूमि बताकर एक समूदाय के लोग मन्दिर का निर्माण करने पहुंचे थे। वहीं पाल समाज के लोगों ने अपनी व तालाब की भूमि बताते हुए इसका विरोध कर दिया। दोनों जातियों के लोगो में संघर्ष हो गया।। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर के सामने ही जेसीबी मशीन चलाकर अवैध कब्जा ध्वस्त, जबकि नगर पालिका ने करीब 1300 मीटर जमीन सरकारी तालाब की बताई। तीन साल पहले सात लाख के टेंडर से तालाब का जीर्णोद्धार किया गया था। विवाद के चलते गायब हो गए पालिका के दो तालाब हैं। वहीं दूसरी तरफ दोनों जातियों के लोगों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
विज्ञापन

Trending Videos
जैन समाज ने अपनी भूमि बताकर एक समूदाय के लोग मन्दिर का निर्माण करने पहुंचे थे। वहीं पाल समाज के लोगों ने अपनी व तालाब की भूमि बताते हुए इसका विरोध कर दिया। दोनों जातियों के लोगो में संघर्ष हो गया।। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर के सामने ही जेसीबी मशीन चलाकर अवैध कब्जा ध्वस्त, जबकि नगर पालिका ने करीब 1300 मीटर जमीन सरकारी तालाब की बताई। तीन साल पहले सात लाख के टेंडर से तालाब का जीर्णोद्धार किया गया था। विवाद के चलते गायब हो गए पालिका के दो तालाब हैं। वहीं दूसरी तरफ दोनों जातियों के लोगों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।