सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut: Fire raining from the sky, wires burning in the scorching heat...power out for hours

Meerut: आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी में जल रहे तार...घंटों तक बिजली गुल, उड़ रही लोगों की नींद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Thu, 12 Jun 2025 11:08 AM IST
विज्ञापन
सार

मेरठ में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती ने लोगों की नींद उड़ा दी है। कंकरखेड़ा के चौक मोहल्ला में दस घंटे से अधिक समय तक बिजली नहीं रही। इस कारण क्षेत्र के लोगों को बिना बिजली और पानी के परेशान होना पड़ा।

Meerut: Fire raining from the sky, wires burning in the scorching heat...power out for hours
गुल बिजली। - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

आसमान से बरस रही आग में बिजली का लोड भी लगातार बढ़ रहा है। हाल यह है कि बिजली के तार तक जलने शुरू हो गए हैं। इस कारण बुधवार को भी शहर के कंकरखेड़ा, ब्रह्मपुरी, देवलोक सहित 20 से अधिक इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। शहर के अधिकांश इलाकों में पांच से दस घंटे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। बार-बार बिजली कटौती और पानी के संकट के कारण पांच लाख से अधिक की आबादी प्रभावित रही।

विज्ञापन
Trending Videos


कंकरखेड़ा के चौक मोहल्ला में दस घंटे से अधिक समय तक बिजली नहीं रही। इस कारण क्षेत्र के लोगों को बिना बिजली और पानी के परेशान होना पड़ा। घंटाघर के पटेल नगर, अहमद नगर और ब्रह्मपुरी क्षेत्र में भी ऐसे ही हालात रहे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पहले शहर में जहां 500 से 600 मेगावाट तक बिजली की जरूरत थी, वहीं अब गर्मी ने खपत बढ़ाकर 900 मेगावाट तक कर दी है। इसके चलते पहले से 300 मेगावाट तक बिजली की मांग बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें: आस्था हत्याकांड: डीएनए के मामले में सुनवाई आज,  पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका वांछित गौरव, दबिश जारी 

कुछ लोगों ने बताया कि कंकरखेड़ा के टंकी चौक मोहल्ला में मंगलवार रात ट्रांसफार्मर से निकल रहा एबीसी केबल जल गया था। अधिक लोड होने के कारण केबल भी जल गया। बृहस्पतिवार देर रात तक केबल बदलने का कार्य किया जाता रहा। करीब 100 मीटर एबीसी केबल बदला गया। इस कारण क्षेत्र के गोविंदपुरी, मॉडल टाउन, रामनगर, मेंहदी मोहल्ला, चौक मोहल्ला, न्यू गोविंदपुरी आदि क्षेत्रों में सुबह से लेकर रात आठ बजे तक बिजली नहीं रही। करीब 10 से 12 घंटे चिलचिलाती गर्मी में लोग बेहाल रहे। शाम के समय उन्हें पीने का पानी तक नहीं मिल सका। क्षेत्र के उपखंड अधिकारी सौरभ ने बताया कि एबीसी केबल जलने के कारण समस्या आई थी, जिसके बाद केबल को बदलकर विद्युत आपूर्ति को सुचारू कराया गया। 

शारदा रोड पर ट्रांसफार्मर में सर्किट जोड़ने का चला काम
बुधवार को शारदा रोड स्थित बिजलीघर पर रखे 1000 केवीए के ट्रांसफार्मर में सर्किट को जोड़ने का कार्य किया गया। इस कारण क्षेत्र के अन्य जगहों पर भी इस दौरान बिजली आपूर्ति बाधित रही। यहां शिव शक्तिनगनर, शारदा रोड, बह्मपुरी के कई इलाकों में तीन से चार घंटे तक बिजली नहीं रही। क्षेत्र में जहां मंगलवार को तार जलने के कारण समस्या बन रही थी वहां भी तार को बदलने का कार्य किया जाता रहा। इस कारण क्षेत्र के 20 से 25 हजार उपभोक्ता बिजली न होने के कारण परेशान रहे। क्षेत्र के उपखंड अधिकारी ने बताया कि ट्रांसफार्मर में सर्किट जोड़े जाने के कारण बुधवार को समस्या रही।
 

ईरा गार्डन, पटेल नगर, कोटला में भी लगते रहे बिजली के कट
अधिक लोड बढ़ने के कारण दिनभर बिजली के झटकों के कारण उपभोक्ता परेशान रहे। पटेल नगर निवासी अकरम ने बताया कि उनके यहां हर 20 मिनट में कट लग रहा है। उनकी किराना की दुकान है और बार-बार बिजली जाने के कारण दूध व अन्य सामान भी खराब हो रहा है।

कोटला बाजार में भी यही हाल है। उन्होंने बताया कि यहां शाम 6 बजे गई बिजली रात 8 बजे आई। दिल्ली रोड के विश्व एंक्लेव, देवलोक काॅलोनी, मंगलपांडे नगर, शताब्दीनगर, लोहिया नगर शहर के अधिकांश इलाकों में बिजली बार बार आती जाती रही, जिससे उपभोक्ता परेशान रहे।

मैडम...बिजली कटौती ने छीन लिया चैन, उड़ा दी नींद
मैडम...भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने दिन का चैन और रात की नींद उड़ा दी है। बिजली अफसर एसी में हैं और लोग रात में भी सड़कों पर भटक रहे हैं।  बुधवार को बिजली संकट से परेशान लोगों और कांग्रेसियों ने पीवीएनएल की एमडी ईशा दुहन के सामने ये समस्याएं उठाईं। ऊर्जा भवन पर विरोध प्रदर्शन भी किया गया।

कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा के साथ कार्यकर्ताओंने नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने एमडी कार्यालय पर जाने वाले गेट को बंद कर दिया। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता एमडी से मिलने के लिए अड़े रहे। मौके पर पहुंची पुलिस से भी काफी देर तक नोकझोंक हुई। बाद में एमडी ने कांग्रेसियों को कार्यालय में बुलाकर वार्ता की। 

बताया गया कि बिजली न होने से सड़कों पर रात गुजारनी पड़ रही है। माधवपुरम बिजलीघर पर जेई की तैनाती की मांग की गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed