{"_id":"634f9648491fd3023e301c06","slug":"meerut-ganganagar-aqi-reached-351-cantt-board-fined-13-5-lakhs-for-pollution","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut: प्रदूषण से राहत नहीं, गंगानगर में हालात भयावह, एक्यूआई पहुंचा 351, कैंट बोर्ड पर 13.5 लाख जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: प्रदूषण से राहत नहीं, गंगानगर में हालात भयावह, एक्यूआई पहुंचा 351, कैंट बोर्ड पर 13.5 लाख जुर्माना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Wed, 19 Oct 2022 11:47 AM IST
विज्ञापन
सार
मेरठ में प्रदूषण के कारण लोगों का सांस लेना मुहाल हो रहा है। मेरठ शहर साेमवार को जहां देश में सबसे प्रदूषित था, वहीं मंगलवार को दूसरे नंबर पर रहा।
गंगानगर में हालात भयावह बने हुए हैं। यहां एक्यूआई 351 पहुंच चुका है।

मेरठ में प्रदूषण
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मेरठ शहर की हवा सेहत के लिए लगातार खतरनाक बनी है। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 345 तक पहुंचने की वजह से मेरठ देश का सबसे प्रदूषित शहर था। मंगलवार को 297 एक्यूआई के साथ मेरठ दूसरे नंबर पर रहा। वहीं गेसूपुर डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा जलता मिलने के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कैंट बोर्ड पर 13.50 लाख रुपये जुर्माना लगाया है।
ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पांस प्लान) के बावजूद प्रदूषण काबू में नहीं है। शहर में गंगानगर 351 एक्यूआई के साथ दूसरे दिन भी सबसे प्रदूषित रहा। पल्लवपुरम में एक्यूआई 265 और जयभीमनगर में 276 दर्ज किया गया। प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि दो टीमें प्रदूषण फैलाने वालों पर जुर्माना लगाएंगी।
यह भी पढ़ें: Meerut: मेले में 10 करोड़ के भैंसे ने मचाई धूम, ऊंचाई साढ़े पांच तो लंबाई है 14 फिट, देखें गोलू टू की तस्वीरें
कल से मौसम में बदलाव के आसार
मौसम विशेषज्ञ डॉ. यूपी शाही का कहना है कि 20 अक्तूबर से मौसम में बदलाव के आसार हैं। इसके बाद दिन व रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मंगलवार को दिन का तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 17.6 दर्ज किया गया।
विज्ञापन

Trending Videos
ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पांस प्लान) के बावजूद प्रदूषण काबू में नहीं है। शहर में गंगानगर 351 एक्यूआई के साथ दूसरे दिन भी सबसे प्रदूषित रहा। पल्लवपुरम में एक्यूआई 265 और जयभीमनगर में 276 दर्ज किया गया। प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि दो टीमें प्रदूषण फैलाने वालों पर जुर्माना लगाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Meerut: मेले में 10 करोड़ के भैंसे ने मचाई धूम, ऊंचाई साढ़े पांच तो लंबाई है 14 फिट, देखें गोलू टू की तस्वीरें
कल से मौसम में बदलाव के आसार
मौसम विशेषज्ञ डॉ. यूपी शाही का कहना है कि 20 अक्तूबर से मौसम में बदलाव के आसार हैं। इसके बाद दिन व रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मंगलवार को दिन का तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 17.6 दर्ज किया गया।