{"_id":"6924610115a06133ec0c6e32","slug":"meerut-muskaan-gave-birth-to-a-daughter-in-the-medical-hospital-now-the-big-question-is-who-is-the-father-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: पति की हत्यारोपी मुस्कान ने दिया बेटी को जन्म, मेडिकल अस्पताल में डिलीवरी, बड़ा सवाल- पिता कौन?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: पति की हत्यारोपी मुस्कान ने दिया बेटी को जन्म, मेडिकल अस्पताल में डिलीवरी, बड़ा सवाल- पिता कौन?
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 24 Nov 2025 07:13 PM IST
सार
ब्रह्मपुरी में अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। इससे पहले उसकी एक बेटी पीहू भी है, जो अपने नाना के पास रहती है।
विज्ञापन
नवजात।
- फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
Meerut Saurabh Murder case Update: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में आरोपी मुस्कान की तबीयत बिगड़ने पर उसे सोमवार सुबह मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। शाम 6:50 बजे उसने नॉर्मल डिलीवरी से बेटी को जन्म दिया। वहीं इस दौरान अस्पताल परिसर में पुलिस तैनात रही।
Trending Videos
सौरभ हत्याकांड
- फोटो : अमर उजाला
मुस्कान को सोमवार सुबह प्रसव पीड़ा महसूस होने पर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि उसकी स्थिति सामान्य थी। अस्पताल प्रशासन उसे लगातार मॉनिटर कर रहा था। कई चिकित्सकों की टीम निगरानी में लगाई गई। शाम 6:50 बजे उसने एक बेटी को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस सतर्क, अस्पताल में बढ़ाई निगरानी
मामला संवेदनशील है, इसलिए पुलिस ने अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और मुस्कान की मेडिकल रिपोर्ट भी समय-समय पर ली जा रही है। बता दें कि मुस्कान की प्रेगनेंसी की खबरें आने के बाद से ही बच्चे के पिता को लेकर संशय बरकरार है। अब मुस्कान की डिलीवरी के बाद फिर से चर्चाएं तेज हो गई हैं।
मामला संवेदनशील है, इसलिए पुलिस ने अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और मुस्कान की मेडिकल रिपोर्ट भी समय-समय पर ली जा रही है। बता दें कि मुस्कान की प्रेगनेंसी की खबरें आने के बाद से ही बच्चे के पिता को लेकर संशय बरकरार है। अब मुस्कान की डिलीवरी के बाद फिर से चर्चाएं तेज हो गई हैं।
कोर्ट में चल रहा ट्रायल
चर्चित सौरभ हत्याकांड में 21 नवंबर को कैब चालक अजब सिंह की कोर्ट में जिरह हुई थी। इससे पहले उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरोपियों मुस्कान और साहिल की पहचान की थी। पुलिस लगातार अहम गवाहों को कोर्ट में पेश कर केस को मजबूत कर रही है।
ये भी देखें...
UP: शामली के बड़े कपड़ा व्यापारी के यहां सहारनपुर एसआईबी का छापा, पांच घंटे जांच, जानें क्यों की गई कार्रवाई
चर्चित सौरभ हत्याकांड में 21 नवंबर को कैब चालक अजब सिंह की कोर्ट में जिरह हुई थी। इससे पहले उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरोपियों मुस्कान और साहिल की पहचान की थी। पुलिस लगातार अहम गवाहों को कोर्ट में पेश कर केस को मजबूत कर रही है।
ये भी देखें...
UP: शामली के बड़े कपड़ा व्यापारी के यहां सहारनपुर एसआईबी का छापा, पांच घंटे जांच, जानें क्यों की गई कार्रवाई