{"_id":"61499df305688556b253babc","slug":"meerut-sp-workers-protest-at-duda-office-against-corruption-in-prime-ministers-housing-scheme","type":"story","status":"publish","title_hn":"मेरठ: प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं का डूडा कार्यालय पर प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेरठ: प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं का डूडा कार्यालय पर प्रदर्शन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Tue, 21 Sep 2021 02:25 PM IST
विज्ञापन
सार
मेरठ में सपा नेता पवन गुर्जर के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में डूडा कार्यालय पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने पी ओ डूडा के खिलाफ भ्रष्टाचार के नारे लगाए।

पी ओ डूडा आशीष को ज्ञापन सौंपते सपा नेता पवन गुर्जर
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को दिए जा रहे आवासों की आवंटन प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के विरोध में आज मेरठ में सपा कार्यकर्ताओं ने डूडा कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अपात्र परिवारों को योजना का लाभ दिए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने डूडा अधिकारी पर भ्रष्टाचार करने और जनता से अवैध वसूली करने के भी आरोप लगाए।
विज्ञापन

Trending Videos
सपा नेता पवन गुर्जर के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में डूडा कार्यालय पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने पी ओ डूडा के खिलाफ भ्रष्टाचार के नारे लगाए। पवन गुर्जर ने कहा कि सरकारी योजना का लाभ देने के लिए गरीब परिवारों से अवैध वसूली हो रही है। जिसकी बार-बार वीडियो वायरल हो रही है
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: पुलिस कार्यशैली पर सवाल: मेरठ कॉलेज के लापता छात्र की बरामदगी को लेकर कर्मचारियों का कमिश्नरी पर प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने कहा कि पात्र परिवारों कोई सरकारी योजना का लाभ मिलना चाहिए। जो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार कर रहे हैं उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए और निलंबन की कार्रवाई होनी चाहिए।
इस अवसर पर सुमित हर्ष सपा कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन पीओ. डूडा आशीष को सौंपा। जाटव विवेक देव पंडित रोहित समसुद्दीन गुड्डू हरिकिशन राज राजपूत अंशुल वा शीतली फरदीन और सुमित कुमार आदि रहे।