{"_id":"685cf59fedf665d03505d221","slug":"meerut-weather-update-sun-clouds-and-high-humidity-rain-likely-in-next-2-3-days-2025-06-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut Weather: कभी धूप, कभी बादल...फिर बदल रहा है मौसम का मिजाज, दो-तीन दिन में बारिश के आसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut Weather: कभी धूप, कभी बादल...फिर बदल रहा है मौसम का मिजाज, दो-तीन दिन में बारिश के आसार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Thu, 26 Jun 2025 12:54 PM IST
सार
मेरठ और आसपास के इलाकों में मौसम फिर बदला हुआ है। कभी तेज धूप तो कभी बादलों की आमद से गर्मी और उमस बढ़ रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो-तीन दिनों में बारिश की संभावना जताई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ में फिर से मौसम ने करवट ली है। बुधवार को राहत भरी बारिश के बाद गुरुवार सुबह से ही तेज धूप और उमस ने लोगों को फिर परेशान कर दिया। आसमान में बादलों की आवाजाही और तेज धूप के बीच मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है।
Trending Videos
सुबह से ही सूरज ने अपने तेवर दिखा दिए। हवा में उमस और तापमान दोनों बढ़े हैं। दोपहर होते-होते यह गर्मी और चुभन में बदल गई।
यह भी पढ़ें: Bijnor: कर्ज में डूबे परिवार ने खाया जहर, मां-बेटी की मौत, पिता और बेटी की हालत नाजुक
विज्ञापन
विज्ञापन
दिन भर आसमान में बादलों का आना-जाना लगा रहा, जिससे कभी-कभी राहत की उम्मीद जगी, लेकिन बारिश नहीं हुई। यह स्थिति अगले कुछ दिन बनी रह सकती है।
भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान, मोदीपुरम के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम. समीम ने बताया कि मेरठ में पिछले सप्ताह के मुकाबले बारिश की मात्रा कम रही है, लेकिन आसपास के जिलों में अच्छी शुरुआत हुई है।
डॉ. समीम के मुताबिक आगामी दो से तीन दिन के भीतर मेरठ में मानसूनी बारिश की अच्छी संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान भी नीचे आएगा।
भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान, मोदीपुरम के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम. समीम ने बताया कि मेरठ में पिछले सप्ताह के मुकाबले बारिश की मात्रा कम रही है, लेकिन आसपास के जिलों में अच्छी शुरुआत हुई है।
डॉ. समीम के मुताबिक आगामी दो से तीन दिन के भीतर मेरठ में मानसूनी बारिश की अच्छी संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान भी नीचे आएगा।
मेरठ में आज का दिनमान व मौसम
तापमान 34.1°C
नतम: 27.6°
उच्चतम: 35.4°
सूर्योदय 05:22 am
सूर्यास्त 07:22 pm
हवा की गति -18.5 km/h
आर्द्रता -57%
बारिश की संभावना -10%
चंद्रोदय -5:51 am
चंद्रास्त - 8:36 pm
तापमान 34.1°C
नतम: 27.6°
उच्चतम: 35.4°
सूर्योदय 05:22 am
सूर्यास्त 07:22 pm
हवा की गति -18.5 km/h
आर्द्रता -57%
बारिश की संभावना -10%
चंद्रोदय -5:51 am
चंद्रास्त - 8:36 pm