Meerut: थापर नगर विवाद सुलझा, बातचीत से बनी सहमति, हिंदू परिवार खरीदेगा मकान
मेरठ के थापर नगर में मकान बिक्री को लेकर दो पक्षों के बीच चले विवाद का समाधान हो गया है। व्यापारी नेता जीतू नागपाल की मध्यस्थता में तय हुआ कि मकान अब हिंदू परिवार खरीदेगा। सोमवार से रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
विस्तार
मेरठ के थापर नगर में मुस्लिम परिवार के मकान खरीदने का मामला रविवार को भी पूरे दिन गरमाया रहा। हालांकि व्यापारी नेता जीतू नागपाल की पहल पर शाम तक दोनों पक्ष विवाद निपटाने पर सहमत हो गए। तय किया गया कि सईद को बेचा गया मकान अब हिंदू परिवार खरीदेगा। सोमवार को इसकी रजिस्ट्री प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है। समझौता होने के बाद व्यापारी नेता जीतू नागपाल ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
दरअसल, थापर नगर के रहने वाले अनुभव कालरा ने जली कोठी निवासी सईद को अपना मकान बेच दिया था। इसकी रकम लेकर अनुभव कालरा ने रजिस्ट्री भी करा दी थी। इसके बाद स्थानीय हिंदू परिवारों और अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने पलायन के पोस्टरों के साथ कड़ा विरोध जताया। उनका कहना था कि यहां मुस्लिम परिवार को मकान में नहीं रहने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मेरठ में माहौल खराब करने की साजिश: धर्मस्थल के सामने फेंका मीट, भड़के लोग, 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग की
इस मामले में शनिवार को अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही की अगुवाई में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने सदर बाजार थाने में छह घंटे तक धरना दिया था। हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। विवाद दूर करने के लिए तीन दिन का समय देकर धरना स्थगित किया गया था। वहीं, वार्ता के लिए थाने बुलाए गए मकान के खरीदार सईद की हालत बिगड़ गई थी। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस प्रकरण में रविवार को पहले थापर नगर गली नंबर सात स्थित गुरुद्वारा सिंह गुरुनानक दरबार में बैठक हुई। इसमें सचिन सिरोही, भाजपा नेता नवीन अरोडा, जीतू सिंह नागपाल और थापर नगर के रहने वाले अन्य लोग शामिल हुए। इसमें जीतू नागपाल ने कहा कि वह जिम्मेदारी ले रहे हैं कि यह मकान हिंदू परिवार को ही दिलाएंगे।
इसके बाद शाम छह बजे जीतू सिंह नागपाल के नेतृत्व में सोतीगंज में स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर बैठक हुई। इसमें राहुल ठाकुर, वेदांत अरोड़ा, जीतू नागपाल और दूसरे पक्ष से सईद के चाचा कल्लू पहलवान, पार्षद शाहिद पहलवान और शाहबाज शामिल हुए।
जिला अस्पताल में जाना सईद का हाल
जिला अस्पताल में उपचार करा रहे सईद का हाल जानने के लिए युवा सेवा समिति के अध्यक्ष बदर अली पहुंचे। बदर अली ने कहा कि अनुभव कालरा ने अपनी मर्जी से मकान बेचा है। कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए बेवजह इस मुद्दे को तूल दे रहे हैं। पुलिस अधिकारियों से वार्ता हो गई है। उन्होंने कहा कि सईद के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।