Meerut: मतदाता फॉर्म जमा होने में देरी, कमिश्नरी पर सपा समर्थकों का प्रदर्शन, तीन महीने समय बढ़ाने की मांग
मेरठ में एसआईआर प्रक्रिया के तहत मतदाता फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर सपाइयों ने कमिश्नरी पर प्रदर्शन किया। सपा नेताओं का कहना है कि बीएलओ और एलए को उचित ट्रेनिंग न मिलने से फॉर्म भरने में देरी हो रही है और अब तक 50% से भी कम फॉर्म जमा हो पाए हैं।
विस्तार
मेरठ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में संशोधन हेतु चल रही एसआईआर प्रक्रिया के तहत फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तय है। इसी समय सीमा को बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को सपा नेता डॉ. कृष्णपाल और तरुण राजपूत के नेतृत्व में सपा समर्थकों ने कमिश्नरी पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
50प्रतिशत से कम फॉर्म जमा, समय बढ़ाने की उठी मांग
सपा नेताओं ने बताया कि 403 विधानसभा क्षेत्रों और उनके पोलिंग स्टेशनों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक लगभग 50प्रतिशत से भी कम फॉर्म जमा हुए हैं। उन्होंने कहा कि फॉर्म भरने में मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को कठिनाइयाँ आ रही हैं, इसलिए समय सीमा कम से कम तीन महीने बढ़ाई जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Meerut Weather Today: तापमान में गिरावट के साथ प्रदूषण से मिली राहत, मेरठ में AQI 200 से नीचे, ठंड का असर बढ़ा
बीएलओ-एलए को ट्रेनिंग में कमी, प्रक्रिया पर सवाल
नेताओं ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि शुरुआत में बीएलओ और एलए को पर्याप्त ट्रेनिंग नहीं दी गई, जिसके कारण मतदाता फॉर्म भरने में गलतियां और देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव में अभी लगभग डेढ़ साल का समय है, इसलिए किसी भी मतदाता को इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया से वंचित नहीं होना चाहिए।
अन्य मुद्दों पर भी रखा गया प्रस्ताव
ज्ञापन में किसानों के बकाया भुगतान, छात्र संघ चुनावों की बहाली और दलितों पर अत्याचार रोकने की भी मांगें शामिल थीं। ज्ञापन देने वालों में विनोद जाटव, शुभम प्रधान, वरुण गुर्जर, शिवम नगर, शिवांग त्यागी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।