बेबसी: मनचलों ने किया परेशान तो मां ने छुड़ाई दो बेटियों की पढ़ाई, राज्य महिला आयोग को लिखा पत्र
मेरठ के मवाना की घटना ने महिला सुरक्षा के दावों पर सवाल खड़े किए हैं। यहां मनचलों की हरकतों से परेशान होकर एक मां अपनी दो बेटियों की पढ़ाई छड़वाने पर मजबूर हो गई।


विस्तार
मेरठ के मवाना नगर निवासी एक महिला को मनचलों की हरकतों से परेशान होकर दो बेटियों की पढ़ाई छुड़ाने पर विवश होना पड़ा। महिला ने राज्य महिला आयोग को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
मवाना के एक मोहल्ला निवासी पीड़ित मां के मुताबिक उनके पति ड्राइविंग करते हैं। वह अधिकांश घर से बाहर रहते हैं। बड़ा बेटा विदेश में है। दो पुत्रियां व एक पुत्रवधु उनके साथ रहती हैं। उनके घर के सामने गली के कोने में मकान है। जिसको एक व्यक्ति ने किराए पर लिया हुआ है।
यह भी पढ़ें: UP: सचिन बनकर की शादी, गर्भवती होने पर छोड़ा, पकड़ा तो मुबस्मीर बोला-ये हमारा पेशा, धर्म परिवर्तन का भी दबाव
बताया गया कि इस मकान में एक खडंहरनुमा दुकान भी है। दोनों पर कोई दरवाजा नहीं लगा हुआ है। मोहल्ले के ही पांच व्यक्ति दबंग किस्म के हैं। वह उस खडंहरनुमा दुकान में बैठकर शराब पीते हैं और जुआ खेलते हैं।
आरोपी शराब पीने के बाद गाली गलौज व आपस में झगड़ा करते हैं। आरोपी रास्ते में आने-जाने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं। जिस कारण उसको अपनी बड़ी बेटी की पढ़ाई वर्ष 2023 में बंद करानी पड़ी।
यह भी पढ़ें: Meerut Weather: वेस्ट यूपी में 41 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान, तपिश में झुलसे लोग, अभी और सताएगी गर्मी
पीड़िता ने बताया कि छोटी बेटी ने बीए में नगर में ही स्थित कन्या महाविद्यालय में प्रवेश लिया। लेकिन छोटी बेटी को भी इन शराबियों और जुआरियों का सामना करना पड़ता है। जो आते जाते उसकी बेटियों को छेड़ते हैं और अभद्रता करते है।
अब वे घर के सामने खड़े होकर उसकी पुत्रियों को देखते रहते हैं। इससे वह काफी परेशान हो चुकी है। आरोपियों के कारण घर छोड़ने को विवश हो रही है।
दोनों बहनों ने कॉलेज जाना बंद किया, मां ने राज्य महिला आयोग को लिखा पत्र
इस संबंध में मवाना थाने पर कोई तहरीर नहीं मिली है। मवाना पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सीओ मवाना से भी इस संबंध में जांच कराने को कहा गया है। -राकेश कुमार मिश्रा, एसपी देहात