सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   miscreants harassed two daughters, mother stopped them to go to Collage, writes letter to State Womens Comm

बेबसी: मनचलों ने किया परेशान तो मां ने छुड़ाई दो बेटियों की पढ़ाई, राज्य महिला आयोग को लिखा पत्र

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Mon, 09 Jun 2025 01:42 PM IST
विज्ञापन
सार

मेरठ के मवाना की घटना ने महिला सुरक्षा के दावों पर सवाल खड़े किए हैं। यहां मनचलों की हरकतों से परेशान होकर एक मां अपनी दो बेटियों की पढ़ाई छड़वाने पर मजबूर हो गई।

miscreants harassed two daughters, mother stopped them to go to Collage, writes letter to State Womens Comm
मनचलों से परेशान छात्राओं ने छाेड़ा स्कूल - फोटो : संवाद
loader

विस्तार
Follow Us

मेरठ के मवाना नगर निवासी एक महिला को मनचलों की हरकतों से परेशान होकर दो बेटियों की पढ़ाई छुड़ाने पर विवश होना पड़ा। महिला ने राज्य महिला आयोग को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। 

विज्ञापन
Trending Videos


मवाना के एक मोहल्ला निवासी पीड़ित मां के मुताबिक उनके पति ड्राइविंग करते हैं। वह अधिकांश घर से बाहर रहते हैं। बड़ा बेटा विदेश में है। दो पुत्रियां व एक पुत्रवधु उनके साथ रहती हैं। उनके घर के सामने गली के कोने में मकान है। जिसको एक व्यक्ति ने किराए पर लिया हुआ है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: UP: सचिन बनकर की शादी, गर्भवती होने पर छोड़ा, पकड़ा तो मुबस्मीर बोला-ये हमारा पेशा, धर्म परिवर्तन का भी दबाव

बताया गया कि इस मकान में एक खडंहरनुमा दुकान भी है। दोनों पर कोई दरवाजा नहीं लगा हुआ है। मोहल्ले के ही पांच व्यक्ति दबंग किस्म के हैं। वह उस खडंहरनुमा दुकान में बैठकर शराब पीते हैं और जुआ खेलते हैं।

आरोपी शराब पीने के बाद गाली गलौज व आपस में झगड़ा करते हैं। आरोपी रास्ते में आने-जाने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं। जिस कारण उसको अपनी बड़ी बेटी की पढ़ाई वर्ष 2023 में बंद करानी पड़ी। 

यह भी पढ़ें: Meerut Weather: वेस्ट यूपी में 41 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान, तपिश में झुलसे लोग, अभी और सताएगी गर्मी 

पीड़िता ने बताया कि छोटी बेटी ने बीए में नगर में ही स्थित कन्या महाविद्यालय में प्रवेश लिया। लेकिन छोटी बेटी को भी इन शराबियों और जुआरियों का सामना करना पड़ता है। जो आते जाते उसकी बेटियों को छेड़ते हैं और अभद्रता करते है। 

अब वे घर के सामने खड़े होकर उसकी पुत्रियों को देखते रहते हैं। इससे वह काफी परेशान हो चुकी है। आरोपियों के कारण घर छोड़ने को विवश हो रही है। 

दोनों बहनों ने कॉलेज जाना बंद किया, मां ने राज्य महिला आयोग को लिखा पत्र  
 इस संबंध में मवाना थाने पर कोई तहरीर नहीं मिली है। मवाना पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सीओ मवाना से भी इस संबंध में जांच कराने को कहा गया है।  -राकेश कुमार मिश्रा, एसपी देहात

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed