UP: सचिन बनकर की शादी, गर्भवती होने पर छोड़ा, पकड़ा तो मुबस्मीर बोला-ये हमारा पेशा, धर्म परिवर्तन का भी दबाव
मेरठ में दूसरे समुदाय के युवक ने सचिन बनकर शादी की, गर्भवती हुई तो दूसरी युवती से निकाह करने के लिए उसे छोड़कर भाग निकला। आरोपी ने पीड़िता के आभूषण 30 हजार रुपये भी हड़प लिए। पकड़े जाने पर आरोपी बोला कि ये हमारा पेशा है।


विस्तार
मेरठ के लोहियानगर क्षेत्र के फतेहउल्लापुर रोड निवासी मुबस्मीर ने इंस्टाग्राम पर बरेली की रहने वाली युवती से दोस्ती की। आरोपी धर्म छिपाते हुए अपना नाम सचिन बताया और मंदिर में शादी कर ली। अब दूसरी युवती से निकाह करने के लिए आरोपी पीड़िता को गर्भवती हालत में छोड़ भागा। आरोपी ने पीड़िता के आभूषण और 30 हजार रुपये भी हड़प लिए।
पीड़िता ने पुलिस से आरोपी का 12 जून को होने वाला निकाह रुकवाने और कार्रवाई की मांग की है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को तलाश किया जा रहा है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जल्द खत्म होगा इंतजार: जुलाई में शहर के भीतर फर्राटा भरेगी नमो भारत, सीआरएस सर्वे इसी माह होगा पूरा
मूलरुप से बरेली के थाना गुरुनिया गांव चटिया पखुनी निवासी पीड़ित युवती फिलहाल गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर थाने की अनिल भाटी कॉलोनी में रह रही है। पीड़िता के मुताबिक इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती सचिन नाम के युवक से हुई थी। दोनों के बीच मोबाइल पर बात होने लगी।
आरोप है कि युवक ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। नोएडा के हनुमान मंदिर में 4 जून 2020 को उसके साथ शादी कर ली। दोनों पति-पत्नी के रुप में गौतमबुद्धनगर में रहने लगे। इस बीच युवती को पता चला कि जिससे उसने शादी की है वह सचिन नहीं मुबस्मीर है।
धर्म और नाम छिपाकर शादी करने का विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। बाद में पीड़िता आरोपी के साथ रहने के लिए राजी हो गई। अब वह दो माह की गर्भवती है।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 9 जून को आपके शहर में क्या हुआ
पांच मई 2025 को आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट की और उसके आभूषण और 30 हजार रुपये छीन लिए। जाते हुए आरोपी ने बताया कि 12 जून को उसका निकाह है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी का निकाह हो गया तो उसका जीवन बर्बाद हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Meerut Weather: वेस्ट यूपी में 41 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान, तपिश में झुलसे लोग, अभी और सताएगी गर्मी
पीड़िता ने बताया कि मुबस्मीर उसे छोड़ भागा तो उसने फोन पर संपर्क किया और पुलिस में शिकायत करने की चेतावनी दी। इस पर आरोपी ने धमकी दी कि कहीं शिकायत करने पर उसे जिंदा जला देगा।
पीड़िता ने सूरजपुर थाने में शिकायत की। 2 जून को गौतमबुद्धनगर कमिश्नर कार्यालय में शिकायती पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब उसने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से मिलकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई।
आरोपी बोला- ये हमारा पेशा, धर्म परिवर्तन का भी दबाव
पीड़िता का आरोप है कि उसे छोड़कर जाते हुए मुबस्मीर ने कहा कि वह इसी तरह तीन और लड़कियों से शादी कर चुका है। यह उसका पेशा है। आरोपी ने पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और पांच लाख रुपये दहेज में देने की मांग भी की। इस दौरान कई बार उसके साथ मारपीट की गई।