सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Mubsamir got married pretending to be Sachin, left the job when she got pregnant, said this is our profession

UP: सचिन बनकर की शादी, गर्भवती होने पर छोड़ा, पकड़ा तो मुबस्मीर बोला-ये हमारा पेशा, धर्म परिवर्तन का भी दबाव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Mon, 09 Jun 2025 12:03 PM IST
विज्ञापन
सार

मेरठ में दूसरे समुदाय के युवक ने सचिन बनकर शादी की, गर्भवती हुई तो दूसरी युवती से निकाह करने के लिए उसे छोड़कर भाग निकला। आरोपी ने पीड़िता के आभूषण 30 हजार रुपये भी हड़प लिए। पकड़े जाने पर आरोपी बोला कि ये हमारा पेशा है।

Mubsamir got married pretending to be Sachin, left the job when she got pregnant, said this is our profession
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर
loader

विस्तार
Follow Us

मेरठ के लोहियानगर क्षेत्र के फतेहउल्लापुर रोड निवासी मुबस्मीर ने इंस्टाग्राम पर बरेली की रहने वाली युवती से दोस्ती की। आरोपी धर्म छिपाते हुए अपना नाम सचिन बताया और मंदिर में शादी कर ली। अब दूसरी युवती से निकाह करने के लिए आरोपी पीड़िता को गर्भवती हालत में छोड़ भागा। आरोपी ने पीड़िता के आभूषण और 30 हजार रुपये भी हड़प लिए। 

विज्ञापन
Trending Videos


पीड़िता ने पुलिस से आरोपी का 12 जून को होने वाला निकाह रुकवाने और कार्रवाई की मांग की है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को तलाश किया जा रहा है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: जल्द खत्म होगा इंतजार: जुलाई में शहर के भीतर फर्राटा भरेगी नमो भारत, सीआरएस सर्वे इसी माह होगा पूरा

मूलरुप से बरेली के थाना गुरुनिया गांव चटिया पखुनी निवासी पीड़ित युवती फिलहाल गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर थाने की अनिल भाटी कॉलोनी में रह रही है। पीड़िता के मुताबिक इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती सचिन नाम के युवक से हुई थी। दोनों के बीच मोबाइल पर बात होने लगी।

आरोप है कि युवक ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। नोएडा के हनुमान मंदिर में 4 जून 2020 को उसके साथ शादी कर ली। दोनों पति-पत्नी के रुप में गौतमबुद्धनगर में रहने लगे। इस बीच युवती को पता चला कि जिससे उसने शादी की है वह सचिन नहीं मुबस्मीर है। 

धर्म और नाम छिपाकर शादी करने का विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। बाद में पीड़िता आरोपी के साथ रहने के लिए राजी हो गई। अब वह दो माह की गर्भवती है। 

यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 9 जून को आपके शहर में क्या हुआ

पांच मई 2025 को आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट की और उसके आभूषण और 30 हजार रुपये छीन लिए। जाते हुए आरोपी ने बताया कि 12 जून को उसका निकाह है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी का निकाह हो गया तो उसका जीवन बर्बाद हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Meerut Weather: वेस्ट यूपी में 41 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान, तपिश में झुलसे लोग, अभी और सताएगी गर्मी

गौतमबुद्धनगर कमिश्नर कार्यालय में की थी शिकायत
पीड़िता ने बताया कि मुबस्मीर उसे छोड़ भागा तो उसने फोन पर संपर्क किया और पुलिस में शिकायत करने की चेतावनी दी। इस पर आरोपी ने धमकी दी कि कहीं शिकायत करने पर उसे जिंदा जला देगा।

पीड़िता ने सूरजपुर थाने में शिकायत की। 2 जून को गौतमबुद्धनगर कमिश्नर कार्यालय में शिकायती पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब उसने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से मिलकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई।

आरोपी बोला- ये हमारा पेशा, धर्म परिवर्तन का भी दबाव  
पीड़िता का आरोप है कि उसे छोड़कर जाते हुए मुबस्मीर ने कहा कि वह इसी तरह तीन और लड़कियों से शादी कर चुका है। यह उसका पेशा है। आरोपी ने पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और पांच लाख रुपये दहेज में देने की मांग भी की। इस दौरान कई बार उसके साथ मारपीट की गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed