{"_id":"6373a020b98d1121bd7f3c7b","slug":"phd-entrance-exam-will-be-held-on-december-three-and-four-centers-built-in-meerut-and-ghaziabad","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीसीएसयू: PHD प्रवेश परीक्षा की डेट जारी, मेरठ-गाजियाबाद में होगा पेपर, एक क्लिक में पढ़ें हर अपडेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीसीएसयू: PHD प्रवेश परीक्षा की डेट जारी, मेरठ-गाजियाबाद में होगा पेपर, एक क्लिक में पढ़ें हर अपडेट
अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ
Published by: कपिल kapil
Updated Tue, 15 Nov 2022 07:50 PM IST
सार
सीसीएसयू अपडेट : PHD प्रवेश परीक्षा की डेट जारी हो गई है। बताया गया कि मेरठ और गाजियाबाद में पेपर होगा। यहां एक क्लिक में हर अपडेट पढ़िए।
विज्ञापन
मेरठ: सीसीएसयू फाइल फोटो।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
सीसीएसयू कैंपस और कॉलेजों में पीएचडी के लिए सीधे प्रवेश परीक्षा तीन और चार दिसंबर को ऑनलाइन होगी। परीक्षा के लिए मेरठ और गाजियाबाद में केंद्र बनाए जाएंगे। तीन दिन के बाद अभ्यर्थी सीसीएसयू की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
पीएचडी में सीधे प्रवेश परीक्षा से एडमिशन 2016 में हुए थे। इसके बाद से प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया। अभी तक नेट और जेआरएफ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही पीएचडी में प्रवेश मिल पा रहा था। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने पोस्ट ग्रेजुएशन में 55 फीसदी अंक वाले छात्र-छात्राओं के लिए सीधे प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने को कहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद विवि ने प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म भरवाए थे। प्रवेश समन्वयक प्रो. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 35 कोर्सों के लिए 46 सौ अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा ऑनलाइन होगी, इसके लिए गाजियाबाद और मेरठ में केंद्र बनाए जा रहे हैं। पेपर एक पाली में होगा। दो घंटे के पेपर में 100 सवाल पूछे जाएंगे। वहीं 50 सवाल विषय और 50 रिसर्च मैथोडोलॉजी के आएंगे।
यह भी पढ़ें: इंतजार खत्म: अमानगढ़ में जंगल सफारी शुरू, अब पर्यटक देख सकेंगे खूबसूरत नजारा, तस्वीरें
पीएचडी के 35 कोर्सों की कैंपस और कॉलेजों में 15 सौ के करीब सीटें हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड तीन दिन बाद सीसीएसयू की वेबसाइट ccsuniversity.ac.in से अपलोड किए जा सकते हैं। परीक्षा को लेकर फाइनल गाइडलाइन विवि दो दिन में जारी करेगा।
यह भी पढ़ें: Meerut: रफ्तार पकड़ रहा रैपिड रेल का 82 किलोमीटर लंबा ट्रैक, मोदीनगर से संजय वन तक 450 पिलर तैयार