{"_id":"69092a02b63ff1d13b060304","slug":"police-are-clueless-in-the-theft-case-at-the-assistant-professors-flat-meerut-news-c-72-1-mct1011-143275-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: असिस्टेंट प्रोफेसर के फ्लैट पर चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Meerut News: असिस्टेंट प्रोफेसर के फ्लैट पर चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                मेरठ। दौराला थाना क्षेत्र की कृषि विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर दंपती के फ्लैट का ताला तोड़कर 40 लाख रुपये के जेवरात और 1.6 लाख की नकदी चोरी के मामले में पुलिस के हाथ 24 घंटे बाद भी खाली है। पुलिस ने 4 किमी के सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरा की मदद ली और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। टीपी नगर थाना समेत तीन टीम इस घटना का खुलासा करने में जुटी है। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
शामली के झिंझाना गांव निवासी डॉ. सुनील कुमार व उनकी पत्नी डॉ. शीतल बांगा कृषि विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर है। पीड़ित परिवार शनिवार सुबह अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए गांव गए थे। जाते हुए फ्लैट का ताला लगाकर गए थे। शनिवार देर रात चार नकाबपोश चोरों फ्लैट का ताला तोड़कर उनके घर 40 लाख रुपये के हीरे-सोने और चांदी के जेवरात व 1.6 लाख की नकदी चुरा ले गए थे। चारों चोर सीसीटीवी में कैद हो गए थे। पड़ोसियों ने चोरों को घर से बाहर निकलते देखा तो शोर मचा दिया था। इसके बाद पड़ोसियों ने असिस्टेंट प्रोफेसर को फोन कर घटना की जानकारी दी थी। सूचना पर डायल 112 व थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। फॉरेंसिक टीम ने फिंगरप्रिंट में अन्य साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने सोमवार को यूनिवर्सिटी के आसपास जंगल में भी अभियान चलाया। लेकिन चोर पुलिस की पकड़ से दूर है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है चोरों की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस व अन्य टीम लगातार काम कर रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
-घटनास्थल के पास जंगल का क्षेत्र बन रहा मुसीबत
एसएसपी ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय कैंपस के पास छोटी दीवारें हैं और उसके चारों तरफ जंगल है। इस कारण चोरों तक पहुंचने में थोड़ी समस्या हो रही है। सर्विलांस की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है। आसपास के जंगल के क्षेत्र में भी पुलिस द्वारा गश्त कर सबूत इकट्ठा करने का प्रयास किया जा रहा है। चोरी का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                -- -- -- -- -- - 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                शामली के झिंझाना गांव निवासी डॉ. सुनील कुमार व उनकी पत्नी डॉ. शीतल बांगा कृषि विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर है। पीड़ित परिवार शनिवार सुबह अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए गांव गए थे। जाते हुए फ्लैट का ताला लगाकर गए थे। शनिवार देर रात चार नकाबपोश चोरों फ्लैट का ताला तोड़कर उनके घर 40 लाख रुपये के हीरे-सोने और चांदी के जेवरात व 1.6 लाख की नकदी चुरा ले गए थे। चारों चोर सीसीटीवी में कैद हो गए थे। पड़ोसियों ने चोरों को घर से बाहर निकलते देखा तो शोर मचा दिया था। इसके बाद पड़ोसियों ने असिस्टेंट प्रोफेसर को फोन कर घटना की जानकारी दी थी। सूचना पर डायल 112 व थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। फॉरेंसिक टीम ने फिंगरप्रिंट में अन्य साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने सोमवार को यूनिवर्सिटी के आसपास जंगल में भी अभियान चलाया। लेकिन चोर पुलिस की पकड़ से दूर है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है चोरों की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस व अन्य टीम लगातार काम कर रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            -घटनास्थल के पास जंगल का क्षेत्र बन रहा मुसीबत
एसएसपी ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय कैंपस के पास छोटी दीवारें हैं और उसके चारों तरफ जंगल है। इस कारण चोरों तक पहुंचने में थोड़ी समस्या हो रही है। सर्विलांस की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है। आसपास के जंगल के क्षेत्र में भी पुलिस द्वारा गश्त कर सबूत इकट्ठा करने का प्रयास किया जा रहा है। चोरी का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।