{"_id":"68d6c5469836124cc4090b8d","slug":"reports-filed-by-both-sides-in-the-case-of-knife-attack-on-a-woman-meerut-news-c-72-1-smrt1021-141287-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: महिला पर चाकू से हमले के मामले में दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: महिला पर चाकू से हमले के मामले में दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, मेरठ
Updated Sat, 27 Sep 2025 06:22 PM IST
सार
मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में महिला पर चाकू से हमला और तेजाब फेंकने की कोशिश हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
महिला की मां ने शादी का झांसा देकर बेटी के यौन शोषण व हमला करने का आरोप
युवक के पिता ने बेटे को हनी ट्रैप में फंसाकर वसूली करने का मुकदमा दर्ज कराया
संवाद न्यूज एजेंसी
मेरठ। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम महिला पर चाकू से हमले और तेजाब फेंकने के प्रयास के मामले में दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला की मां ने शादी का झांसा देकर बेटी के यौन शोषण और हमला करने का आरोप लगाया है। युवक के पिता ने बेटे को हनी ट्रैप में फंसाकर वसूली करने का मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट, फॉरेंसिक जांच, बैंक खातों की डिटेल व अन्य साक्ष्यों के आधार पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम महिला पर चाकू से हमला कर दिया गया था। आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर महिला पर तेजाब फेंकने का भी प्रयास किया। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें आरोप लगाया कि कि लिसाड़ीगेट रशीदनगर चुंगी वाली गली निवासी आरिफ ने उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर काफी समय तक यौन शोषण किया। उसकी बेटी ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तो वह कई दिनों से जान से मारने की धमकी दे रहा है। बृहस्पतिवार शाम करीब 5 बजे बेटी उनके पास घर आई थी। आरोप है कि करीब छह बजे आरिफ अपने दोस्त वसीम निवासी राधना वाली गली थाना लिसाड़ीगेट उनके घर में घुस आए। मुकदमा वापस न लेने पर उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी। बेटी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। वसीम ने उसके ऊपर तेजाब फेंकने का प्रयास किया लेकिन धक्का देने पर उसके हाथ से बोतल जमीन पर गिर गई। उधर, आरिफ के पिता महमूद अली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि करीब चार वर्ष पूर्व उनका बेटा महिला के घर आरओ ठीक करने गया था। महिला और उसका पति उनके बेटे के संपर्क में आए। कुछ दिन बाद पता चला कि दोनों हनी ट्रैप का ग्रुप चलाते हैं। महिला के पति ने उनके बेटे को 10 लाख रुपये न देने पर झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी थी। उनके बेटे ने डर की वजह से एक लाख रुपये अपने खाते से महिला के पति के खाते में करीब एक माह पूर्व ट्रांसफर किए थे। इसके बाद आरोपी दो लाख रुपये की मांग करने लगे। रुपये न मिलने पर उनके बेटे और उसके दोस्त को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए चाकू से हमले और तेजाब डालने के प्रयास की मनगढ़ंत कहानी रची। पुलिस जांच कर रही है।
युवक के पिता ने बेटे को हनी ट्रैप में फंसाकर वसूली करने का मुकदमा दर्ज कराया
संवाद न्यूज एजेंसी
मेरठ। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम महिला पर चाकू से हमले और तेजाब फेंकने के प्रयास के मामले में दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला की मां ने शादी का झांसा देकर बेटी के यौन शोषण और हमला करने का आरोप लगाया है। युवक के पिता ने बेटे को हनी ट्रैप में फंसाकर वसूली करने का मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट, फॉरेंसिक जांच, बैंक खातों की डिटेल व अन्य साक्ष्यों के आधार पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम महिला पर चाकू से हमला कर दिया गया था। आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर महिला पर तेजाब फेंकने का भी प्रयास किया। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें आरोप लगाया कि कि लिसाड़ीगेट रशीदनगर चुंगी वाली गली निवासी आरिफ ने उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर काफी समय तक यौन शोषण किया। उसकी बेटी ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तो वह कई दिनों से जान से मारने की धमकी दे रहा है। बृहस्पतिवार शाम करीब 5 बजे बेटी उनके पास घर आई थी। आरोप है कि करीब छह बजे आरिफ अपने दोस्त वसीम निवासी राधना वाली गली थाना लिसाड़ीगेट उनके घर में घुस आए। मुकदमा वापस न लेने पर उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी। बेटी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। वसीम ने उसके ऊपर तेजाब फेंकने का प्रयास किया लेकिन धक्का देने पर उसके हाथ से बोतल जमीन पर गिर गई। उधर, आरिफ के पिता महमूद अली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि करीब चार वर्ष पूर्व उनका बेटा महिला के घर आरओ ठीक करने गया था। महिला और उसका पति उनके बेटे के संपर्क में आए। कुछ दिन बाद पता चला कि दोनों हनी ट्रैप का ग्रुप चलाते हैं। महिला के पति ने उनके बेटे को 10 लाख रुपये न देने पर झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी थी। उनके बेटे ने डर की वजह से एक लाख रुपये अपने खाते से महिला के पति के खाते में करीब एक माह पूर्व ट्रांसफर किए थे। इसके बाद आरोपी दो लाख रुपये की मांग करने लगे। रुपये न मिलने पर उनके बेटे और उसके दोस्त को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए चाकू से हमले और तेजाब डालने के प्रयास की मनगढ़ंत कहानी रची। पुलिस जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन