{"_id":"6949a7dad32971cb9b089d64","slug":"28-candidates-are-in-the-fray-for-the-chunaar-tehsil-advocates-committee-elections-mirzapur-news-c-192-1-svns1033-145576-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: चुनार तहसील अधिवक्ता समिति के चुनाव में 28 उम्मीदवार मैदान में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: चुनार तहसील अधिवक्ता समिति के चुनाव में 28 उम्मीदवार मैदान में
विज्ञापन
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव में टेंडर मतदान प्रक्रिया पूण कराते अधिवक्ता । स्रोात- संवाद
विज्ञापन
चुनार। तहसील स्थित नवयुवक अधिवक्ता समिति के चुनाव में सोमवार को नामांकन पत्रों की वापसी के बाद अब अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व महामंत्री सहित अन्य पदों के लिए 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। 32 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र एल्डर्स कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया था। इसमें चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। मतदान छह जनवरी 2026 को होगा। अब अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री पद पर त्रिकोणीय व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आमने सामने की टक्कर होगी। नामांकन पत्रों की वापसी के बाद उम्मीदवार खुलकर मैदान में आ गए हैं और अधिवक्ता चैंबरों में पहुंचकर अपना प्रचार प्रसार शुरू कर दिए हैं। वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ ही कनिष्ठ अधिवक्ताओं से भी संपर्क पर उनसे सहयोग और समर्थन देने की बात कर रहे हैं। वोट देने वाले अधिवक्ता मतदाता भी अभी हर उम्मीदवारों को इस बात का आश्वासन दे रहे हैं कि वह हर तरह से उनके साथ हैं। लेकिन कौन किसके साथ है, किसके समर्थन में है। यह तो चुनाव परिणाम बताएगा। नामांकन वापसी के बाद अब सिर्फ मतदान, मतों की गणना और परिणाम का आना शेष रह गया है। बतातें चले कि छह जनवरी को 414 अधिवक्ता मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर नवयुवक अधिवक्ता समिति के नई कार्यकारिणी का चुनाव करेगें।
485 लोगों ने टेंडर मतदान का किया प्रयोग, आज होगा सामान्य मतदान
मिर्जापुर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव में एल्डर्स कमेटी के निर्देशन में सोमवार को टेंडर मतदान हुआ। सुबह 10 से शाम चार बजे तक टेंडर मतदान किया गया। सुरक्षा व्यवस्था में टेंडर मतदान संपन्न हुआ। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव में 2196 मतदाताओं को मतदान करना है। सोमवार को 485 टेंडर मत पड़ा। बाकी सामान्य मतदान मंगलवार को होगा। टेंडर मतदान के दिन सुबह से प्रत्याशी प्रचार करते रहे। मतदान के लिए अंदर जा रहे लोगों से मतदान की अपील करते रहे। मतदान कर अध्यक्ष, सचिव व अन्य के बैलेट बाक्स में मत डाले। इस दौरान पुलिस तैनाती थी। इस दौरान एर्ल्डस कमेटी के चेयरमैन रमेश चंद्र श्रीवास्तव, सदस्य कमला प्रसाद श्रीवास्तव, गुरुदत्त सिंह, आद्या प्रसाद सिंह, गिरजा प्रसाद सिंह आदि रहे।
Trending Videos
485 लोगों ने टेंडर मतदान का किया प्रयोग, आज होगा सामान्य मतदान
मिर्जापुर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव में एल्डर्स कमेटी के निर्देशन में सोमवार को टेंडर मतदान हुआ। सुबह 10 से शाम चार बजे तक टेंडर मतदान किया गया। सुरक्षा व्यवस्था में टेंडर मतदान संपन्न हुआ। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव में 2196 मतदाताओं को मतदान करना है। सोमवार को 485 टेंडर मत पड़ा। बाकी सामान्य मतदान मंगलवार को होगा। टेंडर मतदान के दिन सुबह से प्रत्याशी प्रचार करते रहे। मतदान के लिए अंदर जा रहे लोगों से मतदान की अपील करते रहे। मतदान कर अध्यक्ष, सचिव व अन्य के बैलेट बाक्स में मत डाले। इस दौरान पुलिस तैनाती थी। इस दौरान एर्ल्डस कमेटी के चेयरमैन रमेश चंद्र श्रीवास्तव, सदस्य कमला प्रसाद श्रीवास्तव, गुरुदत्त सिंह, आद्या प्रसाद सिंह, गिरजा प्रसाद सिंह आदि रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
