{"_id":"6949a4b53a5d1fcf9a0de5d2","slug":"four-roads-were-made-one-way-for-three-days-mirzapur-news-c-192-1-mrz1001-145607-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: तीन दिन के लिए चार रास्तों को किया गया वन-वे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: तीन दिन के लिए चार रास्तों को किया गया वन-वे
विज्ञापन
इमामबाड़ा व विंध्याचल मार्ग पर लगा जाम, स्रोत संवाद
विज्ञापन
मिर्जापुर। शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यातायात विभाग ने 24 से 26 दिसंबर तक प्रयोग के लिए पर शहर के चार रास्तों पर वन-वे का प्लान बनाया है। यातायात प्रभारी रणजीत तिवारी ने बताया कि बथुआ तिराहा पर लगने वाले जाम के स्थाई समाधान के लिए समोगरा से बथुआ तिराहा पर आने वाले सभी वाहनों को बरकछा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
तेल, गैस व अन्य आवश्यक सेवाओं व राजकीय कार्य में लगे अनुमति प्राप्त वाहनों का प्रवेश यादव चौराहा बरकछा से होगा। छोटे वाहनों को लोहंदी महावीर मार्ग से सबरी चौराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
सबरी चौराहा से लोहंदी महाबीर की तरफ आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। बथुआ तिराहा से लोहंदी महावीर तिराहा तक का मार्ग वन-वे रहेगा। प्रयागराज की ओर से आने वाले वाहन जिनको बथुआ तिराहा से रीवां रोड पर जाना है। उन वाहनों को विकास भवन की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। वहां से यू-टर्न लेकर रीवां रोड़ पर जा सकेंगे।
शहर के अंदर एकल दिशा मार्ग
शहर के अंदर कचहरी-मंडलीय चिकित्सालय तक के लिए कचहरी तिराहे से ऑटो, ई-रिक्शा को कचहरी की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। उन वाहनों को आबकारी तिराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन शैलेश तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। शैलेश तिराहे से किसी भी प्रकार का वाहन (आपातकाल सेवा को छोड़कर) आबकारी तिराहे की ओर नहीं आने दिया जाएगा।
उन वाहनों को कचहरी तिराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा। घंटाघर से त्रिमोहानी तक के लिए ओलियर घाट-वासलीगंज की ओर से त्रिमोहानी की ओर से जाने वाले वाहनों को ओलियर घाट से सब्जी मंडी, घंटाघर, कोतवाली शहर होते हुए त्रिमोहानी के लिए डायवर्ट किया जाएगा।
त्रिमोहानी से वासलीगंज जाने वाले वाहनों को सुंदर घाट ओलियर घाट के रास्ते वासलीगंज की तरफ भेजा जाएगा। किसी भी वाहन को कोतवाली की तरफ से नहीं जाने दिया जाएगा। कोतवाली शहर के आगे बसनही बाजार तिराहा पर ड्यूटी लगाकर मुकेरी बाजार से आने वाले वाहनों को त्रिमोहानी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
पेहटी चौराहा से आने वाले वाहन जिनको वासलीगंज जाना है, उनको घंटाघर से सुंदरघाट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। सुंदर घाट पर ड्यूटी लगाकर इन वाहनों की त्रिमोहानी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। सुंदरघाट से घंटाघर तक वन-वे रहेगा।
मुसफ्फरगंज तिराहे से इमामबाड़ा तक के लिए मुसफ्फरगंज से इमामबाड़ा की तरफ जाने वाले वाहनों को नवीन सिनेमा चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। इमामबाड़ा से मुसफ्फरगंज तक वन-वे रहेगा। बल्ली का अड्डा से कोई भी वाहन इमामबाड़ा की तरफ नहीं जाएगा। उन वाहनों को मुसफ्फरगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
मुकेरी बाजार-टटहाई रोड-तेलियागंज तक के लिए इमामबाड़ा नवीन चौराहा की ओर से मुकेरी बाजार के लिए आने वाले वाहनों को रसकुंज से नगरपालिका की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। मुकेरी बाजार से तेलियागंज की तरफ आने वाले वाहनों को टटहाई मोड़ से एसबीआई डंकीनगंज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
Trending Videos
तेल, गैस व अन्य आवश्यक सेवाओं व राजकीय कार्य में लगे अनुमति प्राप्त वाहनों का प्रवेश यादव चौराहा बरकछा से होगा। छोटे वाहनों को लोहंदी महावीर मार्ग से सबरी चौराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबरी चौराहा से लोहंदी महाबीर की तरफ आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। बथुआ तिराहा से लोहंदी महावीर तिराहा तक का मार्ग वन-वे रहेगा। प्रयागराज की ओर से आने वाले वाहन जिनको बथुआ तिराहा से रीवां रोड पर जाना है। उन वाहनों को विकास भवन की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। वहां से यू-टर्न लेकर रीवां रोड़ पर जा सकेंगे।
शहर के अंदर एकल दिशा मार्ग
शहर के अंदर कचहरी-मंडलीय चिकित्सालय तक के लिए कचहरी तिराहे से ऑटो, ई-रिक्शा को कचहरी की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। उन वाहनों को आबकारी तिराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन शैलेश तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। शैलेश तिराहे से किसी भी प्रकार का वाहन (आपातकाल सेवा को छोड़कर) आबकारी तिराहे की ओर नहीं आने दिया जाएगा।
उन वाहनों को कचहरी तिराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा। घंटाघर से त्रिमोहानी तक के लिए ओलियर घाट-वासलीगंज की ओर से त्रिमोहानी की ओर से जाने वाले वाहनों को ओलियर घाट से सब्जी मंडी, घंटाघर, कोतवाली शहर होते हुए त्रिमोहानी के लिए डायवर्ट किया जाएगा।
त्रिमोहानी से वासलीगंज जाने वाले वाहनों को सुंदर घाट ओलियर घाट के रास्ते वासलीगंज की तरफ भेजा जाएगा। किसी भी वाहन को कोतवाली की तरफ से नहीं जाने दिया जाएगा। कोतवाली शहर के आगे बसनही बाजार तिराहा पर ड्यूटी लगाकर मुकेरी बाजार से आने वाले वाहनों को त्रिमोहानी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
पेहटी चौराहा से आने वाले वाहन जिनको वासलीगंज जाना है, उनको घंटाघर से सुंदरघाट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। सुंदर घाट पर ड्यूटी लगाकर इन वाहनों की त्रिमोहानी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। सुंदरघाट से घंटाघर तक वन-वे रहेगा।
मुसफ्फरगंज तिराहे से इमामबाड़ा तक के लिए मुसफ्फरगंज से इमामबाड़ा की तरफ जाने वाले वाहनों को नवीन सिनेमा चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। इमामबाड़ा से मुसफ्फरगंज तक वन-वे रहेगा। बल्ली का अड्डा से कोई भी वाहन इमामबाड़ा की तरफ नहीं जाएगा। उन वाहनों को मुसफ्फरगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
मुकेरी बाजार-टटहाई रोड-तेलियागंज तक के लिए इमामबाड़ा नवीन चौराहा की ओर से मुकेरी बाजार के लिए आने वाले वाहनों को रसकुंज से नगरपालिका की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। मुकेरी बाजार से तेलियागंज की तरफ आने वाले वाहनों को टटहाई मोड़ से एसबीआई डंकीनगंज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
