सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   Alcohol worth Rs 9.5 crore consumed at New Year's Eve party, three times more than usual

Mirzapur News: नए वर्ष की पार्टी में साढ़े नौ करोड़ की पी गए शराब, आम दिनों से तीन गुना अधिक

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:16 AM IST
विज्ञापन
Alcohol worth Rs 9.5 crore consumed at New Year's Eve party, three times more than usual
विज्ञापन
मिर्जापुर। नए वर्ष पर पार्टी का दौर चला तो जिले के लोग रिकाॅर्ड तोड़ते हुए इस बार साढ़े नौ करोड़ की शराब पी गए। 31 दिसंबर और एक जनवरी की रात तक में जिले में साढ़े नौ करोड़ की शराब बिक गई। आम दिन जिले में औसतन डेढ़ करोड़ की शराब बिकती है। आम दिनों की अपेक्षा नए वर्ष पर तीन गुना अधिक शराब पी गई। शराब पीकर लोगों ने अपनी जेब खाली की लेकिर राजस्व बढ़ाकर शराब की बिक्री मामले में मिर्जापुर प्रदेश में आठवें स्थान पर पहुंचा दिया है। विशेष दिनों पर शराब की बिक्री अधिक होती है पर नए वर्ष पर शराब की बिक्री सबसे अधिक होती है। यही कारण है कि सरकार ने भी नए वर्ष पर शराब बिक्री का समय रात को एक घंटे बढ़ा दिया था। रात 10 बजे की बजाय 11 बजे तक दुकानें खुली रहीं। इससे रिकाॅर्ड तोड़ शराब की बिक्री हुई। जिला आबकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र पांडेय ने बताया कि 31 दिसंबर और एक जनवरी की रात को जिले में साढ़े नौ करोड़ की शराब बिकी। इसमें सबसे अधिक देसी शराब बिकी। साढ़े चार करोड़ के करीब देसी शराब, साढ़े तीन करोड़ की अंग्रेजी और बाकी डेढ़ करोड़ की बीयर बिकी। आम दिनों में प्रतिदिन डेढ़ करोड़ की शराब बिकती है। इस लिहाज से दो दिनों में साढ़े नौ करोड़ की बिक्री आम दिनों से तीन गुना अधिक है। इससे राजस्व में वृद्धि हुई। दिसंबर माह में 50 करोड़ 83 लाख का लक्ष्य दिया गया था। इसमें 45 करोड़ मिला, जो लक्ष्य का 88 प्रतिशत है। अप्रैल 2025 से दिसंबर तक का लक्ष्य 401 करोड़ रहा। इसके सापेक्ष 400 करोड़ 87 लाख रुपये का राजस्व मिला। अप्रैल 2025 से मार्च 2026 तक का लक्ष्य 554 करोड़ रुपये है। ब्रिकी में मिर्जापुर जिला प्रदेश में आठवें स्थान पर है। देसी शराब बेचने में पांचवें स्थान पर है।
Trending Videos


मिर्जापुर मंडल को 904 करोड़ का राजस्व मिला-मिर्जापुर। जिला आबकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र पांडेय ने बताया कि दिसंबर तक के लक्ष्य में मिर्जापुर मंडल प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। दिसंबर तक का लक्ष्य 882 करोड़ था। इसके सापेक्ष 904 करोड़ राजस्व मिला है, जो लक्ष्य का 102 प्रतिशत है। आजमगढ़ मंडल पहले स्थान पर है। आजमगढ़ मंडल का लक्ष्य 1847 करोड़ था, इसमें 1801 करोड़ राजस्व मिला। दिसंबर तक सोनभद्र को 280 करोड़ लक्ष्य था। इसके सापेक्ष 308 करोड़ राजस्व मिला। सोनभद्र प्रदेश में तीसरे स्थान पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन

नए वर्ष पर 31 दिसंबर और एक जनवरी की रात को जिले में साढ़े नौ करोड़ रुपये की शराब बिक गई। आम दिनों में प्रतिदिन डेढ़ करोड़ की शराब बिकती है। नए वर्ष पर आम दिनों से तीन गुना अधिक शराब बिकी है।-ज्ञानेंद्र पांडेय, जिला आबकारी अधिकारी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed