{"_id":"69615c32237051f80c0395c3","slug":"the-young-man-with-whom-anshu-was-living-ran-away-from-home-and-is-accused-of-murder-mirzapur-news-c-192-1-svns1035-146672-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: जिस युवक के साथ थी अंशु वो घर से भागा, उसी पर हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: जिस युवक के साथ थी अंशु वो घर से भागा, उसी पर हत्या का आरोप
विज्ञापन
चुनार में अंशू की फाइल फोटो। स्रोत- परिवार
- फोटो : हादसे में जान गंवाने वाले स्टेशन मास्टर श्रवण कुमार।
विज्ञापन
सक्तेशगढ़। चुनार थाना क्षेत्र के बलुआ बजाहुर के करहिया जंगल में बृहस्पतिवार की सुबह हत्या कर फेंके युवती के शव मामले की जांच अब चंदौली के मुगलसराय थाने की पुलिस करेगी। वर्ष 2025 के सितंबर महीने में मुगलसराय थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज थी। अब हत्या की जांच मुगलसराय थाने को स्थानांतरित हो गई। सितंबर मेें युवती के लापता होने से पहले मोहल्ले के जिस युवक के साथ युवती मिली थी, वह घर छोड़कर भाग गया है। पुलिस को उस पर हत्या की आशंका है। बलुआ बजाहुर के करहिया जंगल में युवती का हत्या कर फेंका शव मिला। शव को बोल्डर से ढका गया था। पास में युवती का पर्स मिला। अंशू चौरसिया (28) पत्नी किशन चौरसिया लिखा पर्ची से उसकी शिनाख्त हुई। चंदौली के कंदवा थाना क्षेत्र अमरा निवासी युवती की मां प्रेम शीला देवी ने बताया कि उनको पांच पुत्री और एक पुत्र है। अंशु तीसरे नंबर पर थी। 2023 में पति कमलेश का निधन हो गया। वह चाय-पान का दुकान चलाती है। पहली शादी गाजीपुर निवासी नीरज से 2021 में की थी। नीरज ने बताया कि वह उससे खुश नहीं है। इसके बाद पारिवारिक समझौते से एक वर्ष बाद 2022 में शादी टूट गई। 15 मार्च 2025 को मुगलसराय के शिव मंदिर में किशन चौरसिया से शादी हुई। एक माह बाद ये शादी भी टूट गई। अंशु वहां से भाग गई। सितंबर में पता चला कि अमरा में सब्जी लगाने वाले आशीष ने अपने मित्र सागर के घर पर ममेरी बहन बता कर अंशु को रखा है। सागर से यह जानकारी मिलने पर मां आशीष से पूछताछ करने गई। इसके बाद थाने में शिकायत की। अंशु ने कहा कि वह अपने मर्जी से रहेगी और उसने घर छोड़ दिया। काफी दिन तक घर नहीं आई तो गुमशुदगी दर्ज कराई गई। आशीष इस समय घर छोड़कर भागा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मां ने आरोप लगाया कि उसी ने उसकी बेटी की हत्या की होगी। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर चले गए। अंशु का पति किशन भी पोस्टमार्टम हाउस आया था।
अंशु ने बताया था कि वो सूरत में है-मिर्जापुर। अंशु की बहन अंकुश ने बताया कि एक महीने पहले अंशु से बात हुई थी तो उसने बताया कि वह सूरत में है। कपड़े की दुकान पर काम करती है। कुछ दिन बाद वाराणसी जाते समय बहन से वीडियो काॅलिंग से भी बात हुई थी। वह सूरत में थी तो उसे यहां लेकर कौन आया। उसकी हत्या किसने की। दूसरे पति को छोड़ने के बाद आशीष उसे अपने साथ रखा था। बहन ने आशीष पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है।
चंदौली के मुगलसराय में अंशु के गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज थी। इसलिए हत्या का मुकदमा भी वहां स्थानांतरित हो गया। मुगलसराय पुलिस मामले की जांच करेगी। जो सहयोग होगा वह मिर्जापुर पुलिस करेगी। उसके मोहल्ले के रहने वाले उसके प्रेमी पर ही हत्या का शक है जो घर से भागा है। उसकी तलाश की जा रही है। -मनीष कुमार मिश्रा, एएसपी आपरेशन
Trending Videos
अंशु ने बताया था कि वो सूरत में है-मिर्जापुर। अंशु की बहन अंकुश ने बताया कि एक महीने पहले अंशु से बात हुई थी तो उसने बताया कि वह सूरत में है। कपड़े की दुकान पर काम करती है। कुछ दिन बाद वाराणसी जाते समय बहन से वीडियो काॅलिंग से भी बात हुई थी। वह सूरत में थी तो उसे यहां लेकर कौन आया। उसकी हत्या किसने की। दूसरे पति को छोड़ने के बाद आशीष उसे अपने साथ रखा था। बहन ने आशीष पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौली के मुगलसराय में अंशु के गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज थी। इसलिए हत्या का मुकदमा भी वहां स्थानांतरित हो गया। मुगलसराय पुलिस मामले की जांच करेगी। जो सहयोग होगा वह मिर्जापुर पुलिस करेगी। उसके मोहल्ले के रहने वाले उसके प्रेमी पर ही हत्या का शक है जो घर से भागा है। उसकी तलाश की जा रही है। -मनीष कुमार मिश्रा, एएसपी आपरेशन