{"_id":"692c8cac8298d4fe630ddcbf","slug":"boundary-wall-uploaded-fake-photo-of-water-chiller-to-embezzle-millions-mirzapur-news-c-192-1-svns1034-144348-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: बाउंड्रीवाल, वाटर चिलर का फर्जी फोटो अपलोड कर किया लाखों का गबन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: बाउंड्रीवाल, वाटर चिलर का फर्जी फोटो अपलोड कर किया लाखों का गबन
विज्ञापन
विज्ञापन
पटेहरा। गढ़वा कंपोजिट विद्यालय के बाउंड्रीवाल और वाटर चिलर का फर्जी फोटो अपलोड कर लाखों रुपये का बंदरबाट कर लिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से यह फर्जीवाड़ा किया गया है। इसमें ब्लॉक के कई अधिकारी भी इनका साथ देते हैं। यही कारण है की आज तक किसी भी घोटाले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकी है। गांव निवासी मनोज सिंह, अवधेश पाल का आरोप है कि ग्राम पंचायत के कंपोजिट विद्यालय में बाउंड्रीवाल के लिए एक लाख 65 हजार व वाटर चिलर के नाम पर लगभग डेढ़ लाख रुपये निकालकर आपस में बंदरबाट कर लिया गया है। गांव के अन्य विकास कार्य के नाम पर लाखों रुपये का गबन किया गया है। इसकी मुख्यमंत्री पोर्टल पर पहले भी कई बार शिकायत हो चुकी है। शपथ पत्र के साथ जिलाधिकारी से भी शिकायत हुई। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए टीम गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए थे। कई साल बीत गए फिर भी कोई जांच नहीं हुई। ना ही कोई कार्रवाई की गई।
मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई शिकायत की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने जो जांच के आदेश दिए थे उसमें जांच अधिकारी नमित हैं। वही, जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित करेंगे। इसके बारे में पता लगाया जाएगा।
- डॉ. राजीव कुमार शर्मा, खंड विकास अधिकारी।
Trending Videos
मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई शिकायत की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने जो जांच के आदेश दिए थे उसमें जांच अधिकारी नमित हैं। वही, जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित करेंगे। इसके बारे में पता लगाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
- डॉ. राजीव कुमार शर्मा, खंड विकास अधिकारी।