{"_id":"692c8bac2526bd7072076c29","slug":"gadbardadham-city-air-fair-from-today-an-estimated-3-lakh-devotees-expected-at-maa-sheetalas-shrine-mirzapur-news-c-192-1-svns1034-144365-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"गड़बड़ाधाम : शहरहवा मेला आज से, मां शीतला के धाम में 3 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गड़बड़ाधाम : शहरहवा मेला आज से, मां शीतला के धाम में 3 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान
विज्ञापन
विज्ञापन
हलिया। गड़बड़ा शीतला धाम में शहरहवा मेला सोमवार से शुरू होगा। रविवार की पूर्व संध्या पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मेला क्षेत्र में जगह-जगह डेरा डाल दिया है। भोर में मंगला आरती के बाद से मां शीतला का दर्शन शुरू होगा। मंदिर पुजारी मंगल धारी मिश्र ने बताया कि मेले में 3 लाख भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। पूर्व संध्या पर विभिन्न वाहनों से उतरे श्रद्धालु सिर पर गट्ठर लिए एक किलोमीटर दूर पैदल मेला क्षेत्र में पहुंच रहे थे। जिसे जहां जगह मिला वहीं अपना डेरा डाल दिया। गड़बड़ा धाम क्षेत्र में जगह-जगह खाद्य सामग्रियों से लेकर घर व गृहस्थी के सामनों से दुकानें सजी रहीं। मेले में सोनभद्र, भदोही, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी के अलावा पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से भी श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हलिया। मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तीन बैरियर बनाए गए हैं। देवी भक्तों की सुरक्षा में थाना प्रभारी हलिया राजीव श्रीवास्तव, मेला प्रभारी श्याम लाल व चौकी इंचार्ज मतवार कन्हैया राय के साथ संत नगर थाना प्रभारी राजेश कुमार, लालगंज थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह तथा जिले के अन्य थानों से 88 उपनिरीक्षक, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल के अलावा दो सेक्शन पीएसी की व्यवस्था की गई। मंदिर प्रशासन की ओर से जगह-जगह 20 वालेंटियर्स लगाए गए हैंं। सीसी टीवी कैमरे से श्रद्धालुओं पर नजर रखी जाएगी। भूले-बिछड़ों को मिलाने के लिए खोया-पाया केंद्र स्थापित किया गया है।
Trending Videos
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हलिया। मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तीन बैरियर बनाए गए हैं। देवी भक्तों की सुरक्षा में थाना प्रभारी हलिया राजीव श्रीवास्तव, मेला प्रभारी श्याम लाल व चौकी इंचार्ज मतवार कन्हैया राय के साथ संत नगर थाना प्रभारी राजेश कुमार, लालगंज थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह तथा जिले के अन्य थानों से 88 उपनिरीक्षक, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल के अलावा दो सेक्शन पीएसी की व्यवस्था की गई। मंदिर प्रशासन की ओर से जगह-जगह 20 वालेंटियर्स लगाए गए हैंं। सीसी टीवी कैमरे से श्रद्धालुओं पर नजर रखी जाएगी। भूले-बिछड़ों को मिलाने के लिए खोया-पाया केंद्र स्थापित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन