{"_id":"6534d0e4d36d5ac83a06b1d5","slug":"devotee-who-came-to-pay-obeisance-at-vindhya-dham-died-who-fell-down-due-to-dizziness-2023-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vindhyachal: माता के दरबार में मत्था टेकने आए श्रद्धालु की मौत, स्टूल पर आराम करते समय गिरा, फिर नहीं उठा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vindhyachal: माता के दरबार में मत्था टेकने आए श्रद्धालु की मौत, स्टूल पर आराम करते समय गिरा, फिर नहीं उठा
अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर
Published by: उत्पल कांत
Updated Sun, 22 Oct 2023 03:03 PM IST
विज्ञापन
सार
शारदीय नवरात्र मेले के महाअष्टमी तिथि पर मां विंध्यवासिनी माता दरबार में दर्शन पूजन करने जा रहे श्रद्धालु की रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त जौनपुर जनपद के 65 वर्षीय मेघनाथ शुक्ला के तौर पर हुई है।

विंध्य धाम में भक्तों की कतार
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
शारदीय नवरात्र मेले के महाअष्टमी तिथि पर मां विंध्यवासिनी माता दरबार में दर्शन पूजन करने आए श्रद्धालु की रास्ते में ही मौत हो गई। थकावट महसूस होने पर वृद्ध श्रद्धालु स्टूल पर आराम करते समय जमीन पर गिर पड़ा, फिर उठ नहीं सका। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
विज्ञापन
Trending Videos
जौनपुर जनपद के बभनियाव चौकी कला थाना मीरगंज निवासी मेघनाथ शुक्ला (65) पुत्र राज बहादुर शुक्ला महाअष्टमी तिथि पर मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए प्राइवेट बस से विंध्याचल पहुंचे। बस स्टैंड से उतरकर पैदल ही गंगा घाट की तरफ जा रहे थे। थकावट महसूस होने पर बरतर तिराहे पर स्थित नगर पालिका वाहन स्टैंड में स्टूल पर आराम करने के लिए बैठ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अचानक वो जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। विंध्याचल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। थाना प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि एक श्रद्धालु स्टूल पर बैठे थे। अचानक गिरकर मौत हो गई। परिजनों को सूचना दे दी गई है।