सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   Fireworks sparks ignite furniture warehouse causing damage worth 1.5 crore rupees fire department arrives

UP: फर्नीचर के गोदाम, साइकिल की दुकान में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने 8 घंटे में पाया काबू; चटकी दीवारें

अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Wed, 22 Oct 2025 01:40 PM IST
विज्ञापन
सार

Mirzapur News: मिर्जापुर स्थित फर्नीचर के गोदाम में आग लगने की सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंच गई। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका था।

Fireworks sparks ignite furniture warehouse causing damage worth 1.5 crore rupees fire department arrives
फर्नीचर की दुकान में लगी आग। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के तेलियागंज मोहल्ले में सोमवार को दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर के गोदाम में आग लग गया। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आस-पास के लोग छतो से पानी डालकर आग बुझाने में लगे। तब तक सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लकड़ी और प्लास्टिक होने के चलते आग धधकती चली जा रही थी। 

Trending Videos


दमकल की छह गाड़ियां लगने के बाद सुबह सात बजे आग पर काबू पाया गया। आग से न सिर्फ फर्नीचर बल्कि मशीन और दो मंजिला गोदाम दीवारे और गाटर क्षतिग्रस्त हो गए। डेढ़ करोड़ से अधिक का नुकसान हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


तेलियागंज मोहल्ले में आरिका इंटरप्राइजेज नाम से अंकूर जायसवाल का फर्नीचर की दुकान और गोदाम है। आगे दुकान और पीछे गोदाम में है। दीपावली पर अंकूर माता-पिता और अपने बड़े भाई आशीष के परिवार के साथ विंध्याचल दर्शन करने जाने वाले थे। तभी रात 11 बजे मोहल्ले का एक युवक आकर बताया कि एक राकेश आपके गोदाम के टीन सेड पर गिरा है। जिसके बाद अंदर से धुआं निकल रहा है। जब तक लोग गोदाम के पास जाते गोदाम में आग लग गई थी। 

मची अफरातफरी

आग तेजी से बढ़ रही थी। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना देकर आस-पास के लोग अपने घर की छतो से पानी डालने लगे पर आग धधकती चली जा रही थी। अंकूर व उनके कर्मचारी भी गोदाम में आग फायर उपकरण बुझाने में जुटे रहे, पर आग पर काबू पाना आसान नहीं था। 

आग इतनी भयानक थी कि गोदाम में लगे गाटर के टेढ़े होने से पटिया गिरने लगा। आग ने गोदाम के दूसरे हिस्से को भी जद में ले लिया। गोदाम में आग से बचाव के लिए फायर वाल आदि लगे थे पर आग से वे नष्ट हो गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। 

पहुंची पुलिस

फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने पहले बिजली बंद कराया। इसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरु किया। अग्निशमन अधिकारी अनिल प्रताप सरोज टीम के साथ आग पर काबू पाने में लगे रहे। एक के बाद एक फायर की गाड़ियां आती रही। दमकल की छह बड़ी गाड़ियों के लगने पर आठ घंटे बाद सुबह सात बजे आग पर काबू पाया गय। 

तब तक गोदाम में रखा मशीन, फर्नीचर, लैपटाप आदि सब जल कर राख हो गया। वो भी कहीं न कहीं जला है जो काम का नहीं है। गोदाम की दीवारे, गाटर सब क्षतिग्रस्त हो गए। राजस्व विभाग से आए लोगों ने नुकसान का मुआयना किया। लगभग ड़ेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। 

आग से हुए नुकसान से व्यवसायी परिवार सदमें में है। अग्नि शमन अधिकारी अनल प्रताप सरोज ने बताया कि फर्नीचर के गोदाम में आग लगने पर छह दमकल की गाड़ियों से काफी मशक्कत के बाद सुबह आग पर पर काबू पाया गया। आग से फर्नीचर, मशीन और मकान आदि जला है। आग से हुए नुकसान आदि की जांच की जा रही है।

साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
राजगढ़ क्षेत्र के शाहगंज रोड पर स्थित तुलसी साइकिल स्टोर की दुकान में दीपावली पर सोमवार की रात बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे दुकान में रखा 18 लाख का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार ने बताया कि अग्निशमन वाहन के पहुंचने के पहले ग्रामीणों ने आग बुझा लिया था पर सामान जल गया था।

राजगढ़ गांव निवासी तुलसी सेठ कि शाहगंज रोड (नदिहार) गांव के बाजार में करीब 30 साल से तुलसी साइकिल स्टोर के नाम से साइकिल की बड़ी दुकान है। जिसमें करीब 18 लाख रुपये के टायर, ट्यूब, सायकिल सेट, गियर बक्सा, कुकर के समान व साइकिल के पार्ट रखे हुए थे। दीपावली के पहले वाराणसी से आठ लाख रुपये का सामान मंगवाया गया था। 

सोमवार की रात 11 बजे तुलसी का पुत्र बजरंगी दुकान पर पूजा कर दुकान बंद करके घर आया था। घर के पास शिव मंदिर है। जहां पूरा परिवार भजन-कीर्तन कर रात में भोजन कर सो गया। रात दो बजे के करीब पटाखे जैसी आवाज होने लगी। जिससे आस-पास के लोग जाग गए। उन्होंने साइकिल स्टोर की दुकान में से आग की लपटे निकलते देख तुलसी को फोन कर दुकान में आग लगने की जानकारी दी। 

मौके पर पहुंचे तुलसी की परिजनों ने पुलिस को आग लगने की सूचना दिया। पुलिस आस-पास के दुकानदारों के साथ सुबह पांच बजे सुबह तक आग पर काबू पाया। अग्निशमन गाड़ी के पहुंचने के पहले आस-पास के दुकानदारों द्वारा सबमर्शिबल से आग पर काबू पा लिया गया था।

जरंगी ने बताया कि दुकान में दो दिन की दुकानदारी का 92500 नगद रखा था। वो भी जल गया। थानाध्यक्ष राजगढ़ दयाशंकर ओझा ने बताया कि दुकान में आग लगने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर लोगों के सहयोग से आग बुझवाया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed