{"_id":"685e270a2685f740c00e0909","slug":"major-accident-in-mirzapur-boat-capsized-in-ganga-river-five-students-rescued-one-missing-2025-06-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"मिर्जापुर में बड़ा हादसा: पार्टी करने वाराणसी गंगा पार जा रहे छात्रों से भरी नाव पलटी, एक डूबा; पांच बचाए गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मिर्जापुर में बड़ा हादसा: पार्टी करने वाराणसी गंगा पार जा रहे छात्रों से भरी नाव पलटी, एक डूबा; पांच बचाए गए
अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 27 Jun 2025 10:37 AM IST
विज्ञापन
सार
Mirzapur News: गांगपुर गांव से वाराणसी जा रही नाव अचानक पलट गई। इस दौरान पांच छात्रों को बचाया गया, जबकि एक छात्र लापता है। उसकी तलाश जारी है।

मिर्जापुर में छात्रों से भरी नाव पलटी
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के गांगपुर गांव में बड़ा हादसा हुआ। यहां से वाराणसी जा रही नाव गंगा नदी में डूब गई। जिससे नाव में बैठे छात्र डूबने लगे। इनमें पांच छात्रों को बचा लिया गया, लेकिन एक छात्र लापता है। जिसकी तलाश की जा रही है। काफी देर तक छात्र के न मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश है।
विज्ञापन

Trending Videos
ये है मामला
चुनार थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव से छह छात्र पार्टी मनाने के लिए गंगा पार वाराणसी जा रहे थे। नाव में छेद होने की वजह से नाव पलट कर डूब गई। नाव में सवार छह छात्र डूबने लगे। पांच लोग किसी तरह गंगा किनारे पहुंचे। जबकि एक किशोर डूब गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि उनका भतीजा अजय कुमार (17) गांव के अर्जुन साहनी, मल्लू साहनी, अंश, सूरज, आकाश के साथ छोटी सी नाव से गंगा नदी में गए थे। नाव डूबने से भतीजा अजय नदी में डूब गया। बाकी बच्चे बच गए। चुनार कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि गंगा नदी में नाव पलटने से एक किशोर डूबा है। जिसकी तलाश की जा रही है। नाव सवार पांच बच गए।
इसे भी पढ़ें; Ballia Crime: बाइक से भार रहे बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, फायरिंग में आरोपी को लगी गोली; गिरफ्तार