UP: जिम में दोस्ती, प्यार...फिर धर्म परिवर्तन का दबाव, आरोपी ट्रेनर को पुलिस ने दौड़ा कर मारी गोली; घायल
Mirzapur News: मिर्जापुर जिले में धर्म परिवर्तन कराने वाले आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि वह जिम में लड़कियों को धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाता था। इसके पहले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
विस्तार
UP Encounter News: जिम में दोस्ती करके महिलाओं का धर्म परिवर्तन करने के मामले में पुलिस ने आरोपी फरीद को मुठभेड़ में देहात कोतवाली के खड़ंजा फाल के पास से गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान उसके बाएं पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देहात, शहर व कटरा कोतवाली क्षेत्र में संचालित जिम में आने वाली लड़कियों से दोस्ती करके प्रेम जाल में फंसा कर उनका वीडियो बनाने के बाद ब्लैकमेल करने और धर्म परिवर्तन करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।
आरोपी फरीद आयरन फायर जिम में ट्रेनर के रूप में कार्यकर्ता था। जिसे पुलिस ने देहात कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा के पास मुठभेड़ में बाएं पर में गोली मारकर पकड़ा है। इससे पहले पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि आयरन फायर जिम के ट्रेनर फरीद को मुठभेड़ में पकड़ा गया है।
मिर्जापुर जिले में जिम में आने वाली लड़कियों से दोस्ती करके उनके साथ ब्लैकमेलिंग करने और धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने बुधवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
देहात कोतवाली पुलिस ने केजीएन, आयरन फायर व बी फिट जिम संचालक व ट्रेनर के खिलाफ शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू की। जिसमें चार नामजद समेत समय सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
आरोप था कि जिम में आने वाली महिलाओं से दोस्ती कर उनको प्रेम जाल में फंसाते थे। वीडियो बनाकर पैसा वसूलते थे। एसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि मामले में चार आरोपी मोहम्मद शेख अली, फैसल खान, जहीर व सादाब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
