सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   Pandit Chhannulal Mishra musical instruments kept at Maa Vindhyavasini University inspiring young people

Chhannulal Mishra: मां विंध्यवासिनी विवि में रखे जाएंगे छन्नू लाल के वाद्य यंत्र, युवाओं को मिलेगी प्रेरणा

जयेंद्र चतुर्वेदी, अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Mon, 08 Dec 2025 03:34 PM IST
सार

Mirzapur News: मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन में पंडित छन्नू लाल मिश्र के स्वर साधना से जुड़ी चीजें रखी जाएंगी। इससे युवा कलाकारों को प्रेरणा मिलेगी।

विज्ञापन
Pandit Chhannulal Mishra musical instruments kept at Maa Vindhyavasini University inspiring young people
पद्मविभूषण पं. छन्नू लाल मिश्र के वाद्य यंत्र। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Pandit Chhannu Lal Mishra: पद्मविभूषण पं. छन्नू लाल मिश्र की थाती को मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय सहेजेगा। उनकी स्वर साधना से जुड़ी वस्तुओं (पद्मश्री, पद्मभूषण, पद्मविभूषण सम्मान) को विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन में स्थान दिया जाएगा। इसका उद्देश्य संगीत में रुचि रखने वाले युवाओं को प्रेरित करना है।

Trending Videos


बेटी प्रो. नम्रता मिश्र ने पिता पं. छन्नू लाल से जुड़ी सभी स्मृति चिन्हों को विश्वविद्यालय को देने की पेशकश की है। कुलपति प्रो. शोभा गौड़ ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि वे सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर इसकी जानकारी देंगी। उन्होंने बताया कि पं. छन्नू लाल मिश्र से जुड़ी वस्तुओं को विश्वविद्यालय का निर्माणाधीन भवन तैयार होने के बाद उसमें रखवाया जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रो. नम्रता मिश्र ने बताया कि पिता जी की इच्छा थी कि उनके न रहने के बाद उनसे जुड़ी सभी सामग्री, ऐसी जगह रखी जाएं जहां युवा पीढ़ी उसे देख और सीख सके। पिता जी की सोच थी कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस विधा से जुड़ सकें। इसी वजह से यह निर्णय लिया कि सभी सामग्री, यहां तक उनके पद्म सम्मान को भी विश्वविद्यालय को दे दिया जाए। 

इस संबंध में कुलपति शोभा गौड़ ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है। पं. छन्नू लाल मिश्र की संगीत यात्रा से जुड़े वाद्य यंत्र, उनकी अर्जित उपाधियां, सम्मान, उपहार, स्मृति चिह्न को विश्वविद्यालय को देने की पेशकश की गई है। 

Pandit Chhannulal Mishra musical instruments kept at Maa Vindhyavasini University inspiring young people
छन्नू लाल मिश्र का पद्म सम्मान। - फोटो : संवाद

सम्मान में मिली तलवार भी रखी जाएगी
प्रो. नम्रता मिश्र ने बताया कि पिता जी के सम्मान के साथ ही संगीत साधना से जुड़े स्वर मंडल, तानपुरा, हारमोनियम व अन्य वाद्य यंत्र, उनका पसंदीदा कुर्ता, घड़ी, मोबाइल, उनकी पुस्तकें विश्वविद्यालय को दी जाएंगी। पिता जी को सम्मान में मिली तलवार, भाला और बाघंबर भी दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री को भी पसंद आया विवि का कुलगीत
मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. शोभा गौड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय का कुलगीत स्वरबद्ध हो चुका है और जल्द ही संबद्ध कॉलेजों में गूंजेगा। उन्होंने बताया कि कुलगीत को सीएम योगी आदित्यनाथ को भी सुनाया गया था, जो उन्हें पसंद आया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed