सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   Pandit Chhanu Mishra suffered cardiac arrest Referred from Mirzapur to Varanasi blood was transfused

Chhannulal Mishra: पं. छन्नू लाल की हालत नाजुक...मिलने पहुंचे वीसी, दिल का दौरा पड़ने से BHU में चल रहा इलाज

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sun, 14 Sep 2025 03:04 PM IST
विज्ञापन
सार

पंडित छन्नू मिश्र पिछले छह महीने से बीमार चल रहे हैं। रक्त की कमी होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीएचयू के सुपर स्पेशॉयलिटी ब्लॉक के पांचवें तल पर आइसीयू मे भर्ती हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Pandit Chhanu Mishra suffered cardiac arrest Referred from Mirzapur to Varanasi blood was transfused
पंडित छन्नू लाल मिश्र का हाल जानने पहुंचे कुलपति प्रो. अजित चतुर्वेदी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News: जाने माने शास्त्रीय गायक और पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र (89) को शनिवार को दिल का दौरा पड़ गया था। रविवार की सुबह बीएचयू के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में आईसीयू के बेड नंबर 15 पर भर्ती पंडित छन्नूलाल मिश्र को देखने कुलपति प्रो. अजित चतुर्वेदी भी पहुंचे। डाॅक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है।

loader
Trending Videos


परिवार के सदस्यों ने पहले मिर्जापुर के ओझला स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। दो दिन पहले इनकी हालत बिगड़ी थी। यहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बीएचयू रेफर किया। इधर बीएचयू अस्पताल में हृदय रोग विभाग सहित अन्य विभागों की टीम को अलर्ट कर दिया गया था। साथ ही आईसीयू, एसीयू में बेड भी रिजर्व करवाया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

छन्नू लाल लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। उनके पीठ में बेड सोर होने के साथ ही शरीर में खून की कमी हो गई थी। शनिवार को उनको हार्ट अटैक आया तो परिवार के सदस्य चिंतित हो गए। उनकी पुत्री और केबी कॉलेज की प्रो. नम्रता मिश्रा ने बताया कि बाबू जी को दिल का दौरा पड़ने के बाद डॉक्टरों ने जांच की। यहां दो यूनिट रक्त चढ़ाया गया है। 

डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए आईएमएस बीएचयू रेफर किया है। उधर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने भी अस्पताल पहुंचकर पंडित छन्नूलाल मिश्र का हालचाल जाना। लोगों ने शीघ्र उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। परिवार के सदस्य छन्नूलाल मिश्र को एंबुलेंस से लेकर शनिवार रात करीब 9 बजे बीएचयू के लिए रवाना हुए। 

पंडित छन्नू लाल मिश्र के बीएचयू आने की सूचना मिलने पर आईएमएस निदेशक प्रो.एसएन संखवार ने इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों के साथ ही हृदय रोग विभाग, चेस्ट विभाग सहित अन्य विभागों में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की टीम को अलर्ट कर दिया। निदेशक ने बताया कि बीएचयू आने के बाद छन्नूलाल मिश्र को तत्काल आईसीयू में शिफ्ट करवाकर इलाज किया जाएगा। यहां उनके इलाज की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed