{"_id":"686b68b81f90f6e12300f102","slug":"school-boundary-wall-collapsed-student-leg-broken-in-mirzapur-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: स्कूल में प्रवेश करते ही छात्र के ऊपर गिरी चहारदीवारी, टूटा पैर; अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: स्कूल में प्रवेश करते ही छात्र के ऊपर गिरी चहारदीवारी, टूटा पैर; अस्पताल में भर्ती
अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:57 AM IST
विज्ञापन
सार
Mirzapur News: जिले के जिगना थाना क्षेत्र के अरंगी सरपती प्राथमिक विद्यालय पर हादसा हुआ। कक्षा एक का छात्र अपने भाई के साथ स्कूल गया। इसी दौरान उस पर चहारदीवारी गिरी, जिससे वह घायल हो गया।

चहारदीवारी गिरने से छात्र घायल
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र के अरंगी सरपती प्राथमिक विद्यालय में सोमवार की सुबह चहारदीवारी गिरने से कक्षा एक का छात्र अंश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
ये है मामला
अंश कुमार अपने बड़े भाई आर्यन के साथ सोमवार की सुबह विद्यालय आया। आर्यन गेट खोलकर अंदर चला गया और जैसे ही अंश कुमार गेट से अंदर होने लगा कि चहारदीवारी उसके ऊपर गिर पड़ी। जिससे उसके बाएं पैर में गंभी चोट आई और वह गिरकर रोने लगा। चहारदीवारी गिरने की जानकारी होते ही विद्यालय में हड़कंप मच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अध्यापक संजय केसरी ने तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी को सूचना दी। उन्होंने बीएसए अनिल कुमार वर्मा को जानकारी दी। इसके बाद बच्चे को तत्काल विजयपुर प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से उसको प्राथमिक चिकित्सा देकर मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मंडलीय अस्पताल में उसका उपचार कराया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें; UP News: जौनपुर में दर्दनाक हादसा, तार की चपेट में ताजिया आने से दो युवकों की मौत; तीन लोग झुलसे; मचा हड़कंप
अंश कुमार की मां रेशमा ने बताया कि यह चहारदीवारी लंबे समय से टेढ़ी थी, लेकिन उसको ठीक नहीं कराया गया। यह तो ईश्वर का धन्यवाद है कि बच्चे का पैर ही चपेट में आया। अनिल कुमार वर्मा ने कहा है कि खतरे की कोई बात नहीं है।