{"_id":"686383af4c6e239cf3083ff3","slug":"thieves-stole-shivling-and-trishul-from-shiva-temple-in-mirzapur-2025-07-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: सावन से पहले चोरों ने शिव मंदिर को बनाया निशाना, शिवलिंग और त्रिशूल उठा ले गए चोर; जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सावन से पहले चोरों ने शिव मंदिर को बनाया निशाना, शिवलिंग और त्रिशूल उठा ले गए चोर; जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 01 Jul 2025 12:16 PM IST
विज्ञापन
सार
Mirzapur Crime News: मिर्जापुर जिले में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि मंदिर को ही निशाना बना डाला। शिव मंदिर से शिवलिंग ही उठा ले गए।

शिव मंदिर से शिवलिंग और त्रिशूल उठा ले गए चोर
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मिर्जापुर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के रैकरी गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर से सोमवार की रात चोर शिवलिंग ही चोरी कर ले गए। साथ ही पीतल का त्रिशूल भी चोर उठा ले गए। अन्य मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचाया। मंगलवार की सुबह जब अरविंद राणा मंदिर में पूजा करने के लिए गए तो चोरी की जानकारी हुई।
विज्ञापन

Trending Videos
उन्होंने घटना की सूचना राजगढ़ थाने में दी। मंदिर में एक वर्ष के अंदर चोरी की यह दूसरी घटना है। पिछले वर्ष चोरों ने सफेद पत्थर के शिवलिंग को क्षतिग्रस्त किया था। जिसके बाद काले पत्थर का शिवलिंग स्थापित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब तक मंदिर में शिवलिंग चोरी व क्षतिग्रस्त करने वालों का पता नहीं चल सका है। मंदिर में चोरी से ग्रामीणों में आक्रोश है। थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें; School Reopen: गर्मी की छुट्टियों के बाद खुले स्कूल, माथे पर तिलक लगा और मिठाई खिलाकर बच्चों का किया स्वागत