{"_id":"696944232a0cebceff06ad50","slug":"throat-slit-with-chinese-thread-nine-stitches-required-mirzapur-news-c-192-1-svns1035-147014-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: चीनी मांझे से कटा गला, नौ टांके लगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: चीनी मांझे से कटा गला, नौ टांके लगे
विज्ञापन
चायनीज मांझा से घायल जमालपुर के मठरा गांव निवासी विनोद पटेल । स्रोत- सोशल मीडिया
विज्ञापन
जमालपुर। क्षेत्र के गाम पंचायत मठना निवासी विनोद पटेल (35) ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह दवा लेने के लिए बाइक से बीएचयू गया था। लौटते समय वे रामनगर किले के पास पहुंचे थे कि रास्ते में चीनी मांझा उनके गले में फंस गया। वे जब तक मांझा हटाते उनका गला कट गया था। वे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। गले से सड़क पर खून बहने लगा। आसपास के लोगों ने दौड़कर उन्हें गमछा दिया। गले को गमछे से लपेटा। विनोद ने अपने रामनगर के मित्र और परिजनों को फोन से हादसे की सूचना दी। मित्र और परिजन मौके पर पहुंचकर उन्हें वाराणसी के अमरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनके गले में नौ टांके लगाए गए। वहां इलाज कराकर वे घर लौट आए।
रील पकड़ते समय कटा हाथ-मिर्जापुर। क्षेत्र के कौड़िया कला गांव निवासी सत्यम 10 बृहस्पतिवार की सुबह घर के पास मौजूद था। वह पतंग कटने के बाद चीनी मांझे को पकड़ने की कोशिश की। मांझा पकड़ते ही उसका हाथ कट गया। परिजनों ने मंडलीय अस्पताल ले जाकर उसका उपचार कराया।
पतंग उड़ाते समय छत से गिरा बालक-मिर्जापुर। देहात कोतवाली के जसोवर गांव निवासी दिनेश ने बताया कि उनका सात वर्षीय पुत्र अमन छत पर पतंग उड़ा रहा था। छत पर दीवार नहीं बनी है। पतंग उड़ाते समय अनियंत्रित होने से बेटा छत से गिरकर घायल हो गया। उसका मंडलीय अस्पताल में उपचार कराया।
Trending Videos
रील पकड़ते समय कटा हाथ-मिर्जापुर। क्षेत्र के कौड़िया कला गांव निवासी सत्यम 10 बृहस्पतिवार की सुबह घर के पास मौजूद था। वह पतंग कटने के बाद चीनी मांझे को पकड़ने की कोशिश की। मांझा पकड़ते ही उसका हाथ कट गया। परिजनों ने मंडलीय अस्पताल ले जाकर उसका उपचार कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पतंग उड़ाते समय छत से गिरा बालक-मिर्जापुर। देहात कोतवाली के जसोवर गांव निवासी दिनेश ने बताया कि उनका सात वर्षीय पुत्र अमन छत पर पतंग उड़ा रहा था। छत पर दीवार नहीं बनी है। पतंग उड़ाते समय अनियंत्रित होने से बेटा छत से गिरकर घायल हो गया। उसका मंडलीय अस्पताल में उपचार कराया।
