सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   SSP Mirzapur suspended SHO for filing and resolving complaint himself to improve ranking of IGRS Portal

मिर्जापुर में थानाध्यक्ष की करतूत: रैंकिंग सुधारने के लिए खुद शिकायत कर किया निस्तारण, एसएसपी ने किया निलंबित

अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर। Published by: वाराणसी ब्यूरो Updated Fri, 27 Jun 2025 09:25 AM IST
विज्ञापन
सार

मिर्जापुर जिले में थानाध्यक्ष के कारनामे की जानकारी होते ही एसएसपी ने जांच कराई। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर एसएसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। 

SSP Mirzapur suspended SHO for filing and resolving complaint himself to improve ranking of IGRS Portal
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

मिर्जापुर जिले के राजगढ़ थानाध्यक्ष ने रैंकिंग सुधारने के लिए पहले अपने मोबाइल नंबर से शिकायतें कीं और उसके बाद उनका निस्तारण भी कर दिया। यही नहीं, शिकायत करने वालों के संतुष्ट होने की झूठी रिपोर्ट भी लगा दी। इस कारस्तानी का खुलासा होने पर एसएसपी सोमेन बर्मा ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण की थानावार रैंकिंग बनती है। राजगढ़ थाने को कई बार प्रदेश में प्रथम स्थान मिल चुका है। 10 दिन पहले जारी रैंकिंग में राजगढ़ थाना का प्रतिशत कम था। इसके बाद रैंकिंग सुधारने के लिए थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने अपने ही मोबाइल नंबर से धमकी देने, गाली-गलौज आदि मामलों में आईजीआरएस पर तीन शिकायतें दर्ज कराईं।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसके बाद अपने थाने के दरोगा से तीनों शिकायतों में जांच रिपोर्ट लगवाकर उनका निस्तारण भी कर दिया। कार्रवाई में पीड़ित के संतुष्ट होने के बारे में बताने पर बेहतर रैंकिंग मिलती है। इसके लिए थानाध्यक्ष ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतें करने वालों के संतुष्ट होने की झूठी रिपोर्ट भी लगा दी।

इधर, किसी ने थानाध्यक्ष के इस कारनामे की सूचना एसएसपी को दे दी। एसएसपी ने सीओ आपरेशन मुनेंद्र पाल से मामले की जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई। इस पर एसएसपी सोमेन बर्मा ने बृहस्पतिवार को राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल को निलंबित कर दिया।

क्या बोले अधिकारी
राजगढ़ थानाध्यक्ष अपने ही मोबाइल नंबर से आईजीआरएस पर तीन शिकायतें कर उनका निस्तारण भी कर दिया था। सीओ ऑपरेशन से जांच कराई गई तो शिकायत सही पाई गई। इसलिए राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, बेहतर कानून व्यवस्था के लिए जमालपुर थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करने के साथ चार थानों के प्रभारी बदले गए हैं। -सोमेन बर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

 
 

जमालपुर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, चार प्रभारी बदले गए

अपराध नियंत्रण में नाकाम रहने पर एसएसपी ने जमालपुर थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया। इनके अलावा विंध्याचल, राजगढ़ और कछवां थाना प्रभारी को बदल दिया है। जमालपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं। लगातार शिकायतें और घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही है। इसको देखते हुए एसएसपी ने जमालपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार सरोज को लाइन हाजिर कर दिया।

इसी तरह विंध्याचल में भी चोरी, मारपीट समेत अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ गई थी। कछवां थाने एक-दो माह से विवादित चल रहा था। इन मामलों को देखते हुए एसएसपी चार थानाध्यक्षों का तबादला कर दिया। विंध्याचल थानाध्यक्ष अमित कुमार को जमालपुर का थानाध्यक्ष बनाया है।

अहरौरा थाने में तैनात उप निरीक्षक वैद्यनाथ सिंह को विंध्याचल का थाना का प्रभारी बनाया है। कछवां थानाध्यक्ष रणविजय सिंह को राजगढ़ की कमान सौंपी गई है। वहीं, साइबर थाने में तैनात निरीक्षक अमरजीत चौहान को कछवां थानाध्यक्ष बनाया है।  
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed