मिर्जापुर में थानाध्यक्ष की करतूत: रैंकिंग सुधारने के लिए खुद शिकायत कर किया निस्तारण, एसएसपी ने किया निलंबित
मिर्जापुर जिले में थानाध्यक्ष के कारनामे की जानकारी होते ही एसएसपी ने जांच कराई। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर एसएसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया।

विस्तार

आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण की थानावार रैंकिंग बनती है। राजगढ़ थाने को कई बार प्रदेश में प्रथम स्थान मिल चुका है। 10 दिन पहले जारी रैंकिंग में राजगढ़ थाना का प्रतिशत कम था। इसके बाद रैंकिंग सुधारने के लिए थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने अपने ही मोबाइल नंबर से धमकी देने, गाली-गलौज आदि मामलों में आईजीआरएस पर तीन शिकायतें दर्ज कराईं।
इधर, किसी ने थानाध्यक्ष के इस कारनामे की सूचना एसएसपी को दे दी। एसएसपी ने सीओ आपरेशन मुनेंद्र पाल से मामले की जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई। इस पर एसएसपी सोमेन बर्मा ने बृहस्पतिवार को राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल को निलंबित कर दिया।
क्या बोले अधिकारी
राजगढ़ थानाध्यक्ष अपने ही मोबाइल नंबर से आईजीआरएस पर तीन शिकायतें कर उनका निस्तारण भी कर दिया था। सीओ ऑपरेशन से जांच कराई गई तो शिकायत सही पाई गई। इसलिए राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, बेहतर कानून व्यवस्था के लिए जमालपुर थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करने के साथ चार थानों के प्रभारी बदले गए हैं। -सोमेन बर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
जमालपुर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, चार प्रभारी बदले गए
इसी तरह विंध्याचल में भी चोरी, मारपीट समेत अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ गई थी। कछवां थाने एक-दो माह से विवादित चल रहा था। इन मामलों को देखते हुए एसएसपी चार थानाध्यक्षों का तबादला कर दिया। विंध्याचल थानाध्यक्ष अमित कुमार को जमालपुर का थानाध्यक्ष बनाया है।
अहरौरा थाने में तैनात उप निरीक्षक वैद्यनाथ सिंह को विंध्याचल का थाना का प्रभारी बनाया है। कछवां थानाध्यक्ष रणविजय सिंह को राजगढ़ की कमान सौंपी गई है। वहीं, साइबर थाने में तैनात निरीक्षक अमरजीत चौहान को कछवां थानाध्यक्ष बनाया है।