{"_id":"6861550e715e2b354b0a02b1","slug":"transfer-express-runs-in-mirzapur-police-department-six-outpost-in-charges-on-line-duty-2025-06-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"मिर्जापुर पुलिस महकमें में चली तबादला एक्सप्रेस: छह चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, 12 का कार्यक्षेत्र बदला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मिर्जापुर पुलिस महकमें में चली तबादला एक्सप्रेस: छह चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, 12 का कार्यक्षेत्र बदला
अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर
Published by: नितीश कुमार पांडेय
Updated Sun, 29 Jun 2025 08:30 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस महकमें में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। 62 उप निरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला है और छह चौकी प्रभारी लाइन हाजिर किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के आदेश पर कार्रवाई की गई है।

ट्रांसफर सांकेतिक फोटो
विस्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा कानुन व्यवस्था बेहतर करने के लिए रविवार को 12 चौकी प्रभारी समेत 62 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। चौकी प्रभारी जमुआ धीरेंद्र कुमार सिंह, चौकी प्रभारी अष्टभुजा मोती सिंह यादव, चौकी प्रभारी मंडी रविकांत मिश्रा, चौकी प्रभारी कस्बा चुनार उदय नरायण सिंह, चौकी प्रभारी अहरौरा नगर इंद्रभूषण मिश्रा, चौकी प्रभारी बरौधा लालगंज हरिकेश सिंह को लाइन हाजिर किया गया।
विज्ञापन

Trending Videos
उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह को चौकी प्रभारी डबक, राकेश सिंह को चौकी प्रभारी जमुआ, राजेश कुमार पांडेय को चौकी प्रभारी कचहरी, आशीष कुमार सिंह को चौकी प्रभारी शेरवां, राम आशीष को चौकी प्रभारी पैड़ापुर भेजा। चौकी प्रभारी विंध्यधाम सुरक्षा राजकुमार पांडेय को हटाकर चौकी प्रभारी बरौधा बनाया। चौकी प्रभारी बरौधा कृष्णकांत त्रिपाठी को अष्टभुजा चौकी प्रभारी बनाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंद्रभान सिंह को चौकी प्रभारी मंडी, हरिशंकर यादव को चौकी प्रभारी चक गंभीरा , सुजीत कुमार सेठ को चौकी प्रभारी कस्बा चुनार, अविनाश त्रिपाठी को चौकी प्रभारी अहरौरा नगर, राजकरन सिंह को चौकी प्रभारी बरौधा लालगंज बनाया।