UP Weather: एक डिग्री तापमान लुढ़का, पर उमस से राहत नहीं, मिर्जापुर में बदलता रहा मौसम; कभी धूप-कभी बादल
UP Weather News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बादलों की आवाजाही से लोगों में थोड़ी राहत महसूस की गई। वहीं, धूप ने भी खूब छकाया। जिले के लोग अच्छी बारिश की संभावना जता रहे हैं।

विस्तार
Mirzapur Weather: आषाढ़ में जोरदार बारिश की उम्मीदें धूमिल होती जा रही हैं। गुरुवार को मौसम का मिजाज दिनभर बदलता रहा। कभी आसमान में बादल उमड़-घुमड़ते रहे तो कभी तेज धूप लोगों को बेहाल करती रही। धूप-छांव के बीच अधिकतम तापमान एक डिग्री लुढ़क गया लेकिन उमस से राहत नहीं मिली।

बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि एक दिन पहले बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। आषाढ़ मास में तेज धूप न सिर्फ लोगों की मुश्किले बढ़ा रही बल्कि खेती और किसानी को भी नुकसान पहुंच रहा है।

पानी न बरसने से खेतों में धान की नर्सरियां झुलस रही हैं। पानी के अभाव में किसान धान की रोपाई तक नहीं कर पा रहे हैं। इस मौसम धरती पर जहां हरियाली नजर आनी चाहिए वहीं सड़क से लेकर खेतों में धूल उड़ रहा है। तेज धूप के चलते दोपहर बाजारों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा ग्राहकों की चहल -पहल कम दिखने से दुकानदार भी चिंतित नजर आ रहे। ऐसे में बिजली कटौती भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही थी।
ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, भू-भौतिकी विभाग बीएचयू वाराणसी के मौसम वैज्ञानिक शिवमंगल सिंह ने अभी एक, दो दिनों तक मौसम इसी तरह से रहने की संभावना है। तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच गरज-चमक के साथ कहीं-कही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
खाद्य पदार्थों के 36 नमूने लिए
खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने गुरुवार को अभियान चलाकर दुकानों में खान-पान की सामग्री की गुणवत्ता और मिलावट की जांच की। इस दौरान खाद्य तेल आदि के 38 नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे गए।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश नरायन झा के नेतृत्व में नगर और आसपास के क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने 36 नमूने लिए गए। इसमें खाद्य तेल के 28 नमूने लिए गए। इसके इलावा खोवा, पनीर, बर्फी व दूध के नमूने लिए गए। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश मौर्य, रविशेखर कुशवाहा, संदीप कुगार श्रीवास्तव, ओंकार नाथ यादव और विवेक कुमार मौर्य शामिल थे।