{"_id":"68614a72f1ba2f25670a49e7","slug":"water-power-minister-swatantradev-singh-performed-bhoomi-pujan-for-the-development-of-vindhya-dham-tirtha-2025-06-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने विंध्य धाम तीर्थ के विकास को लेकर किया भूमि पूजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने विंध्य धाम तीर्थ के विकास को लेकर किया भूमि पूजन
अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर
Published by: नितीश कुमार पांडेय
Updated Sun, 29 Jun 2025 07:54 PM IST
विज्ञापन
सार
मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर उत्तर प्रदेश विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद शासकीय कार्यालय निर्माण के लिए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भूमि पूजन किया और कहा कि देश में प्रदेश में पिछले ग्यारह से आठ वर्षों में परिवर्तन हुआ है। इन्होंने बरकछाकला में स्नानघाट निर्माण के लिए भूमि पूजन के साथ खजुरी नदी के जीर्णोद्धार कार्य में श्रमदान भी किया।

भूमि पूजन करते जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह
- फोटो : Amar Ujala
विस्तार
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार विंध्याचल के परसिया गांव में पर्यटन विभाग की तरफ से तैयार होने वाले उत्तर प्रदेश विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद शासकीय कार्यालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इससे पहले जलशक्ति मंत्री मां विंध्यवासिनी दर्शन पूजन किया।
विज्ञापन

Trending Videos
दर्शन पूजन करने के बाद पर्यटन विभाग द्वारा बनाया जाने वाला उत्तर प्रदेश विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद शासकीय कार्यालय के लिए भूमि पूजन किया। बता दें कि विंध्य कॉरिडोर परियोजनांतर्गत विंध्याचल मंदिर परिक्रमा पथ व सड़कों का चौड़ीकरण किया गया है। जिसके चलते आस्थाधाम विंध्याचल में दिन- प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बढ़ती भीड़ के मद्देनजर शासकीय कार्यालय का निर्माण किया जाएगा। भूमि पूजन के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह कहा देश में पिछले ग्यारह वर्षो और प्रदेश में आठ वर्षों से आमूलचूक परिवर्तन आया है। कहा किसी भी क्षेत्र में देखा जाए तो चाहे वह प्रधानमंत्री सड़क योजना हो, फोरलेन या सिक्स लेन हों प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया गया है।
जलशक्ति मंत्री ने कहा इसके साथ ही ट्रेनों और एयरपोर्ट के कनेक्टविटी को बढ़ाया गया है। जिसके चलते अयोध्या, काशी व विंध्याचल में तीर्थयात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। जलशक्ति मंत्री ने कहा प्रदेश में कानून का राज है और विकास है। गरीबों के लिए चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाएं आमजन तक पहुंच रही है।
उन्होने कहा सरकारी नौकरियों की भर्ती में पूरी तरह पारदर्शिता है। उन्होने कहा विंध्याचल क्षेत्र में 23 करोड़ की लागत से बनने वाले उत्तर प्रदेश विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद शासकीय कार्यालय के निर्माण से क्षेत्र का विकास व आमजनों को सुविधाएं प्राप्त होगी।
इसी तरह ग्राम पंचायत बरकछा कला में खजुरी नदी तट पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने स्नान घाट का भूमि पूजन कर शिलान्यास। व नदी में खोदाई कर श्रमदान किया। इस दौरान नगर भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, छानबे अपना दल एस विधायक रिकी कोल, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन पीडी धर्मजीत सिंह, बीडीओ सिटी मुनीश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।