सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   anti romeo squad lazy, again doing eve teasing

चार दिन अभियान चलाकर सुस्त पड़ा एंटी रोमियो स्क्वाड, फिर छेड़खानी

ब्यूरो/अमर उजाला/मुरादाबाद Updated Mon, 03 Apr 2017 11:42 AM IST
विज्ञापन
anti romeo squad lazy, again doing eve teasing
eve teasing
विज्ञापन
सूबे में सरकार बदली तो नए सीएम योगी आदित्यनाथ महिलाओं, युवतियों और छात्राओं को मनचलों से बचाने के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड बनाकर पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया।
Trending Videos


शुरू के चार दिन तो एंटी रोमियो स्क्वाड की टीमें जगह जगह चेकिंग करती नजर आईं लेकिन अब अभियान ठंड़ा हो गया। आरोपी मनचलों को एंटी रोमियो स्क्वाड का खौफ नहीं है, वह सरेराह छेड़खानी की वारदात कर रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


नागफनी क्षेत्र में रहने वाली 11वीं की छात्रा से एक मनचले ने शनिवार को सरेराह छेड़खानी की। छात्रा ने मामले की कि शिकायत उसके परिजनों से की। परिजनों ने नागफनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी मनचला घटना के बाद से फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

छात्रा ने बताया कि वह नागफनी क्षेत्र की एक कालोनी में रहती है, पिता  किसान हैं। वह शनिवार को अस्पताल से घर लौट रही थी। इस दौरान दीवान का बाजार में एक युवक ने उसे रोक लिया और छेड़खानी की।

छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी मौके से भाग गया। मामले की शिकायत पीड़िता ने घर जाकर मामले की शिकायत परिजनों से की। एसएचओ नागफनी राजेश ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 

नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने रिश्तेदार के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। महिला ने बताया कि गलशहीद निवासी राजेंद्र जैन उसका रिश्तेदार है।

वह कंजरी सराय में एक रिश्तेदार के घर आई हुई थी। वहां पर आरोपी ने उसके साथ शनिवार को छेड़खानी की है। उधर, एसएचओ कोतवाली हरिश्चंद्र जोशी का कहना है कि दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा है। प्रथम दृष्टया मामला मारपीट का लग रहा है, जांच जारी है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed