{"_id":"58e164774f1c1b72735b3f33","slug":"anti-romeo-squad-lazy-again-doing-eve-teasing","type":"story","status":"publish","title_hn":"चार दिन अभियान चलाकर सुस्त पड़ा एंटी रोमियो स्क्वाड, फिर छेड़खानी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
चार दिन अभियान चलाकर सुस्त पड़ा एंटी रोमियो स्क्वाड, फिर छेड़खानी
ब्यूरो/अमर उजाला/मुरादाबाद
Updated Mon, 03 Apr 2017 11:42 AM IST
विज्ञापन
eve teasing
विज्ञापन
सूबे में सरकार बदली तो नए सीएम योगी आदित्यनाथ महिलाओं, युवतियों और छात्राओं को मनचलों से बचाने के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड बनाकर पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया।
शुरू के चार दिन तो एंटी रोमियो स्क्वाड की टीमें जगह जगह चेकिंग करती नजर आईं लेकिन अब अभियान ठंड़ा हो गया। आरोपी मनचलों को एंटी रोमियो स्क्वाड का खौफ नहीं है, वह सरेराह छेड़खानी की वारदात कर रहे हैं।
नागफनी क्षेत्र में रहने वाली 11वीं की छात्रा से एक मनचले ने शनिवार को सरेराह छेड़खानी की। छात्रा ने मामले की कि शिकायत उसके परिजनों से की। परिजनों ने नागफनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी मनचला घटना के बाद से फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
छात्रा ने बताया कि वह नागफनी क्षेत्र की एक कालोनी में रहती है, पिता किसान हैं। वह शनिवार को अस्पताल से घर लौट रही थी। इस दौरान दीवान का बाजार में एक युवक ने उसे रोक लिया और छेड़खानी की।
छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी मौके से भाग गया। मामले की शिकायत पीड़िता ने घर जाकर मामले की शिकायत परिजनों से की। एसएचओ नागफनी राजेश ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने रिश्तेदार के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। महिला ने बताया कि गलशहीद निवासी राजेंद्र जैन उसका रिश्तेदार है।
वह कंजरी सराय में एक रिश्तेदार के घर आई हुई थी। वहां पर आरोपी ने उसके साथ शनिवार को छेड़खानी की है। उधर, एसएचओ कोतवाली हरिश्चंद्र जोशी का कहना है कि दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा है। प्रथम दृष्टया मामला मारपीट का लग रहा है, जांच जारी है।
Trending Videos
शुरू के चार दिन तो एंटी रोमियो स्क्वाड की टीमें जगह जगह चेकिंग करती नजर आईं लेकिन अब अभियान ठंड़ा हो गया। आरोपी मनचलों को एंटी रोमियो स्क्वाड का खौफ नहीं है, वह सरेराह छेड़खानी की वारदात कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नागफनी क्षेत्र में रहने वाली 11वीं की छात्रा से एक मनचले ने शनिवार को सरेराह छेड़खानी की। छात्रा ने मामले की कि शिकायत उसके परिजनों से की। परिजनों ने नागफनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी मनचला घटना के बाद से फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
छात्रा ने बताया कि वह नागफनी क्षेत्र की एक कालोनी में रहती है, पिता किसान हैं। वह शनिवार को अस्पताल से घर लौट रही थी। इस दौरान दीवान का बाजार में एक युवक ने उसे रोक लिया और छेड़खानी की।
छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी मौके से भाग गया। मामले की शिकायत पीड़िता ने घर जाकर मामले की शिकायत परिजनों से की। एसएचओ नागफनी राजेश ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने रिश्तेदार के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। महिला ने बताया कि गलशहीद निवासी राजेंद्र जैन उसका रिश्तेदार है।
वह कंजरी सराय में एक रिश्तेदार के घर आई हुई थी। वहां पर आरोपी ने उसके साथ शनिवार को छेड़खानी की है। उधर, एसएचओ कोतवाली हरिश्चंद्र जोशी का कहना है कि दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा है। प्रथम दृष्टया मामला मारपीट का लग रहा है, जांच जारी है।