{"_id":"62de386c8adc94418b014366","slug":"kanwar-yatra-stopped-by-telling-new-tradition-could-proceed-after-two-hours-bilari-news-mbd435677048","type":"story","status":"publish","title_hn":"नई परंपरा बताकर रोकी कांवड़ यात्रा, दो घंटे बाद आगे बढ़ सकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नई परंपरा बताकर रोकी कांवड़ यात्रा, दो घंटे बाद आगे बढ़ सकी
विज्ञापन
विज्ञापन
बिलारी (मुरादाबाद)। इब्राहीमपुर मिर्जा गांव में रविवार दोपहर गुजरते कांवड़ियों के जत्थे को महिलाओं ने विरोध कर आगे बढ़ने से रोक दिया। महिलाओं का आरोप था कि इस रास्ते से पहले कभी कांवड़ यात्रा नहीं निकली है। बिना अनुमति नई परंपरा का हवाला देकर रोकी गई कांवड़ यात्रा अफसरों की मौजूदगी में लिखित समझौता होने पर दो घंटे बाद आगे बढ़ी।
गंगाजल लेकर अपने क्षेत्र की ओर जा रहा कांवड़ियों का एक जत्था रविवार दोपहर इब्राहीमपुर मिर्जा में एक धर्म स्थल के आगे से गुजर रहा था। इस बीच दूसरे समुदाय की कुछ महिलाएं निकल आईं और उन्होंने चारपाइयां खड़ी करके कांवड़ियों के जत्थे का रास्ता रोक दिया। इस बीच अन्य ग्रामीण भी जुट गए। सभी ने कहा कि इससे पहले कभी इस रास्ते से कांवड़ यात्रा नहीं निकली, इस बाद नई परंपरा शुरू हो रही है।
कांवड़ यात्रा रुकने की सूचना पर सोनकपुर थाने के प्रभारी हम्बीर सिंह जादौन पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर में ही एसडीएम राजबहादुर सिंह, सीओ गणेश कुमार गुप्ता भी पहुंच गए। दो समुदाय के बीच तनाव की आशंका में मुरादाबाद से एडीएम (प्रशासन) सुरेंद्र सिंह, एसपी (ग्रामीण) विद्यासागर मिश्र ने भी मौके का रुख किया।
अफसरों ने दोनों समुदाय के संभ्रांत लोगों को बुलाकर बातचीत शुरू कराई गई। अफसरों की मौजूदगी में चली वार्ता के बीच सहमति बनी कि इस बार कांवड़ यात्रा को न रोका जाए। भविष्य में इसके लिए पहले से रूट तय किया जाएगा। रूट निर्धारण तहसील प्रशासन और ग्रामीणों की राय से होगा। कुछ लोगों ने कहा कि अगर भविष्य में तय किए गए रूट से हटकर कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी तो दूसरे पक्ष के लोगों को भी धार्मिक जुलूस निकालने की छूट रहेगी।
रूट निर्धारण पर सहमति बनने के बाद इसे लिखित समझौते की शक्ल दी गई, जिस पर दोनों समुदाय के लोगों ने हस्ताक्षर किए। हस्ताक्षर करने वालों में ग्राम प्रधान के अलावा अमीन और शकील, सुनील मौर्य, नेत्रपाल और कल्लू शामिल हैं। इसके बाद कांवड़ यात्रा आगे बढ़ सकी। रुकने से लेकर यात्रा फिर शुरू होने तक लगभग दो घंटे का समय लगा।
गांव में पूर्ण शांति के बाद भी एसडीएम और सीओ देर शाम तक गांव में मौजूद रहे। सतर्कता के लिहाज से पुलिस तैनात की गई है।
इब्राहीमपुर मिर्जा गांव में दोनों पक्षों में वार्ता कराई गई। उनमें सहमति बनने के बाद कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण माहौल में निकाला गया। बिलारी के एसडीएम और सीओ को जिम्मेदारी दी गई है कि त्योहारों पर रूट तय करने के लिए दोबारा गांव में दोनों पक्षों के साथ बैठक करेंगे।
सुरेंद्र सिंह एडीएम (प्रशासन) मुरादाबाद
इब्राहीमपुर मिर्जा में शांति है। फिर भी पुलिस तैनात की गई है। सोनकपुर थाने के प्रभारी को गांव में ही मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। गांव में दोनों पक्षों के लोगों में सौहार्द है।
- विद्यासागर मिश्र एसपी (ग्रामीण) मुरादाबाद
Trending Videos
गंगाजल लेकर अपने क्षेत्र की ओर जा रहा कांवड़ियों का एक जत्था रविवार दोपहर इब्राहीमपुर मिर्जा में एक धर्म स्थल के आगे से गुजर रहा था। इस बीच दूसरे समुदाय की कुछ महिलाएं निकल आईं और उन्होंने चारपाइयां खड़ी करके कांवड़ियों के जत्थे का रास्ता रोक दिया। इस बीच अन्य ग्रामीण भी जुट गए। सभी ने कहा कि इससे पहले कभी इस रास्ते से कांवड़ यात्रा नहीं निकली, इस बाद नई परंपरा शुरू हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांवड़ यात्रा रुकने की सूचना पर सोनकपुर थाने के प्रभारी हम्बीर सिंह जादौन पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर में ही एसडीएम राजबहादुर सिंह, सीओ गणेश कुमार गुप्ता भी पहुंच गए। दो समुदाय के बीच तनाव की आशंका में मुरादाबाद से एडीएम (प्रशासन) सुरेंद्र सिंह, एसपी (ग्रामीण) विद्यासागर मिश्र ने भी मौके का रुख किया।
अफसरों ने दोनों समुदाय के संभ्रांत लोगों को बुलाकर बातचीत शुरू कराई गई। अफसरों की मौजूदगी में चली वार्ता के बीच सहमति बनी कि इस बार कांवड़ यात्रा को न रोका जाए। भविष्य में इसके लिए पहले से रूट तय किया जाएगा। रूट निर्धारण तहसील प्रशासन और ग्रामीणों की राय से होगा। कुछ लोगों ने कहा कि अगर भविष्य में तय किए गए रूट से हटकर कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी तो दूसरे पक्ष के लोगों को भी धार्मिक जुलूस निकालने की छूट रहेगी।
रूट निर्धारण पर सहमति बनने के बाद इसे लिखित समझौते की शक्ल दी गई, जिस पर दोनों समुदाय के लोगों ने हस्ताक्षर किए। हस्ताक्षर करने वालों में ग्राम प्रधान के अलावा अमीन और शकील, सुनील मौर्य, नेत्रपाल और कल्लू शामिल हैं। इसके बाद कांवड़ यात्रा आगे बढ़ सकी। रुकने से लेकर यात्रा फिर शुरू होने तक लगभग दो घंटे का समय लगा।
गांव में पूर्ण शांति के बाद भी एसडीएम और सीओ देर शाम तक गांव में मौजूद रहे। सतर्कता के लिहाज से पुलिस तैनात की गई है।
इब्राहीमपुर मिर्जा गांव में दोनों पक्षों में वार्ता कराई गई। उनमें सहमति बनने के बाद कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण माहौल में निकाला गया। बिलारी के एसडीएम और सीओ को जिम्मेदारी दी गई है कि त्योहारों पर रूट तय करने के लिए दोबारा गांव में दोनों पक्षों के साथ बैठक करेंगे।
सुरेंद्र सिंह एडीएम (प्रशासन) मुरादाबाद
इब्राहीमपुर मिर्जा में शांति है। फिर भी पुलिस तैनात की गई है। सोनकपुर थाने के प्रभारी को गांव में ही मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। गांव में दोनों पक्षों के लोगों में सौहार्द है।
- विद्यासागर मिश्र एसपी (ग्रामीण) मुरादाबाद