सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   LLCTen-10: Trials tomorrow at Venkateshwara University ground in Gajraula, cricketers can still register

एलएलसीटेन-10: गजराैला के वेंक्टेश्वरा विवि मैदान में ट्रायल कल, क्रिकेटर अभी भी करवा सकते हैं अपना पंजीकरण

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: विमल शर्मा Updated Tue, 14 Jan 2025 06:05 PM IST
सार

अमर उजाला और लीजेंड लीग क्रिकेट की टेनिस बॉल क्रिकेट लीग एलएलसीटेन-10 के ट्रायल 15 जनवरी को गजरौला के श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में होंगे। सुबह 7 बजे ऑफलाइन पंजीकरण के बाद खिलाड़ी ट्रायल में भाग ले सकते हैं। इसके आयोजन की पूरी तैयारी कर ली गई है। 

विज्ञापन
LLCTen-10: Trials tomorrow at Venkateshwara University ground in Gajraula, cricketers can still register
एलएलसी टेन-10 - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमर उजाला और लीजेंड लीग क्रिकेट की ओर से खेली जाने वाली टेनिस बॉल की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग एलएलसीटेन-10 के ट्रायल की तिथि घोषित कर दी गई है। मुरादाबाद मंडल में इस लीग का ट्रायल 15 जनवरी को गजरौला स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर होगा।

Trending Videos


ट्रायल सुबह आठ बजे से शुरू होगा। खिलाड़ियों का ट्रायल स्थल पर समय से पहुंचना अनिवार्य होगा। इस लीग में प्रतिभाग करके खिलाड़ियों के पास राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का भी मौका होगा। ट्रायल में सफल होने वाले खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल होंगे, जहां उनका बेस प्राइज 25 हजार रुपये होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नौ उत्कृष्ट खिलाड़ियों को एथर इलेक्ट्रिक बाइक इनाम के रूप में दी जाएगी। वहीं, मैन ऑफ द सिरीज का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को एक चमचमाती कार पुरस्कार के रूप में दी जाएगी।

ट्रायल में शामिल होने का अंतिम मौका

15 जनवरी को होने वाले ट्रायल में शामिल होने के लिए स्थानीय खिलाड़ियों को एक अंतिम मौका और दिया गया है। इच्छुक खिलाड़ी ट्रायल स्थल पर सुबह सात बजे पहुंचकर ऑफलाइन पंजीकरण कराकर ट्रायल में शामिल हो सकते हैं।

ब्रेटली होंगे टीम के मेंटर

लीग में मुरादाबाद की वेंक्टेश्वरा लायंस की टीम को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे ब्रेट ली की मेंटरशिप में खेलने का मौका मिलेगा। लीग में सुरेश रैना, क्रिस गेल, इरफान पठान, हरभजन सिंह और मो. कैफ भी अन्य टीमों में मेंटर की भूमिका निभाएंगे।

ट्रायल में सफल होने पर ऑक्शन में होंगे शामिल

15 जनवरी को होने वाले ट्रायल में सफल रहने वाले खिलाड़ी एलएलसीटेन-10 के ऑक्शन में शामिल होंगे। ऑक्शन में हर खिलाड़ी का बेस प्राइज 25000 रुपये होगा।

युवाओं को मिल रहा है बड़ा मंच : डॉ. गिरि

वेंक्टेश्वरा एजुकेशन ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष एवं एलएलसीटेन-10 वेंकटेश्वरा लायंस के चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने इस लीग को युवाओं के लिए बड़ा मंच बताया। उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी के खिलाड़ियों को वेंकटेश्वरा लायंस की टीम के जरिए बड़ा मंच मिल सकता है। टीम में खेलने वाले खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके अपना नया प्लेटफॉर्म तैयार कर सकेंगे।

युवाओं को इस प्लेटफॉर्म से न सिर्फ अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा, बल्कि दिग्गज खिलाड़ियों से सीख लेकर वह राष्ट्रीय टीम तक भी पहुंचने के रास्ते बना सकेंगे। इस प्लेटफॉर्म की मदद से आईपीएल जैसी लीग के फ्रेंचाइजी मालिकों की नजर में भी वह अपनी पहचान बना सकेंगे।

मुरादाबाद की वेंकटेश्वरा टीम दुनिया के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेटली की मेंटरशिप में खेलेगी और उन्हें उम्मीद है कि टीम चैंपियन बनेगी। डॉ. गिरि ने युवाओं से अधिक संख्या में ट्रायल में शामिल होने की अपील की है।

लीग में युवा कराएं रजिस्टर्ड

वेंक्टेश्वरा विवि के वाइस चांसलर राजीव त्यागी ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि अपने दिग्गज हीरो ब्रेट ली से वेंकटेश्वरा टीम के चयनित खिलाड़ी प्रेरणा लेकर अपनी टीम को यूपी का चैंपियन बनाएंगे। मेरी अधिक से अधिक युवा क्रिकेटरों से अपील है कि अपने आप को इस धमाकेदार लीग में रजिस्टर्ड कराएं और अपनी कॅरिअर एवं सपनों को नई उड़ान दें।

मिलेगा ये इनाम

लीग में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को एक चमचमाती कार पुरस्कार के रूप में मिलेगी। वहीं, विजेता टीम को 10 लाख और उपविजेता टीम को पांच लाख रुपये की राशि एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नौ खिलाड़ियों को इलेक्ट्रिक बाइक इनाम के रूप में दी जाएगी। प्रतिभावान खिलाड़ियों को लीग से नाम कमाने के साथ-साथ कार, बाइक और कैश प्राइज जीतने भी मौका दिया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed