{"_id":"681c7ff1a8e0c8e0610252e8","slug":"mohammad-shami-death-threat-no-input-yet-from-bengaluru-police-or-google-hq-amroha-police-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शमी को जान से मारने की धमकी: ईमेल का लिंक गूगल को भेजा... बंगलूरू पुलिस से भी मांगी मदद; इनपुट मिलने का इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शमी को जान से मारने की धमकी: ईमेल का लिंक गूगल को भेजा... बंगलूरू पुलिस से भी मांगी मदद; इनपुट मिलने का इंतजार
अमर उजाला नेटवर्क, अमरोहा
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 08 May 2025 03:28 PM IST
विज्ञापन
सार
मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी और करोड़ रुपये मांगने के मामले में बंगलूरू पुलिस और गूगल के मुख्यालय से इनपुट नहीं मिला है। साइबर थाना पुलिस को इनपुट का इंतजार है।

Mohammed shami
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी के मामले में बंगलूरू पुलिस और गूगल मुख्यालय ने अमरोहा पुलिस को कोई इनपुट नहीं दिया है। जिसके चलते धमकी देने वाले की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। फिलहाल साइबर थाना पुलिस को इनपुट का इंतजार है।
इसके बाद ही पुलिस की कार्रवाई का दायरा बढ़ाया जाएगा। चार मई की रात और पांच मई की सुबह भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को धमकी भरे दो ई-मेल भेजे गए थे। ई-मेल भेजने वाले ने एक करोड़ रुपये की डिमांड की है।
रुपये नहीं देने पर जान से मारकर बैग में भरने की धमकी दी है। धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद से शमी और उनके परिजनों के होश उड़े हैं। ई-मेल में बंगलूरू निवासी प्रभाकारा नाम के व्यक्ति और मोबाइल नंबर का जिक्र है।
प्रकरण में क्रिकेटर शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब की शिकायत पर साइबर थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। जिस राजपूत सिंधर की मेल आईडी से क्रिकेटर मोहम्मद शमी को धमकी दी गई है, उसी आईडी से 21 अप्रैल को बंगलूरू में दो नामचीन कॉलेज को बम से उड़ने की भी धमकी दी गई थी।
विज्ञापन
Trending Videos
इसके बाद ही पुलिस की कार्रवाई का दायरा बढ़ाया जाएगा। चार मई की रात और पांच मई की सुबह भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को धमकी भरे दो ई-मेल भेजे गए थे। ई-मेल भेजने वाले ने एक करोड़ रुपये की डिमांड की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रुपये नहीं देने पर जान से मारकर बैग में भरने की धमकी दी है। धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद से शमी और उनके परिजनों के होश उड़े हैं। ई-मेल में बंगलूरू निवासी प्रभाकारा नाम के व्यक्ति और मोबाइल नंबर का जिक्र है।
प्रकरण में क्रिकेटर शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब की शिकायत पर साइबर थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। जिस राजपूत सिंधर की मेल आईडी से क्रिकेटर मोहम्मद शमी को धमकी दी गई है, उसी आईडी से 21 अप्रैल को बंगलूरू में दो नामचीन कॉलेज को बम से उड़ने की भी धमकी दी गई थी।
बंगलूरू पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। इसके बाद अमरोहा पुलिस ने बंगलूरू पुलिस से राजपूत सिंधर से संबंधित इनपुट मांगा है। इसके अलावा पुलिस ने मेल भेजने वाले की लोकेशन पता करने के लिए ईमेल का लिंक गूगल के कैलिफोर्निया मुख्यालय भेजा है, लेकिन दोनों ही जगह से बुधवार को कोई भी इनपुट नहीं मिला सका।
जिसके चलते साइबर थाना पुलिस की जांच आगे नहीं बढ़ सकी है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि गूगल और बंगलूरू पुलिस से इनपुट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
क्रिकेटर मोहम्मद शमी को धमकी भरा ई-मेल भेजकर मांगे एक करोड़, हत्या कर बैग में भरने की धमकी दी
बता दें कि भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को धमकी भरे दो ई-मेल भेजे गए हैं। ई-मेल भेजने वाले ने एक करोड़ रुपये की डिमांड की है। रुपये नहीं देने पर जान से मारकर बैग में भरने की धमकी दी है। धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद शमी और उनके परिजनों के होश उड़े हैं।
बता दें कि भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को धमकी भरे दो ई-मेल भेजे गए हैं। ई-मेल भेजने वाले ने एक करोड़ रुपये की डिमांड की है। रुपये नहीं देने पर जान से मारकर बैग में भरने की धमकी दी है। धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद शमी और उनके परिजनों के होश उड़े हैं।
ई-मेल में बंगलुरु निवासी प्रभाकारा नाम के व्यक्ति और मोबाइल नंबर का जिक्र है। प्रकरण में क्रिकेटर शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब की शिकायत पर साइबर थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
क्रिकेटर मोहम्मद शमी अमरोहा जिले की डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सहसपुर अलीनगर के रहने वाले हैं। वह इन दोनों सनराइजर्स हैदराबाद टीम से जुड़े हैं और आईपीएल खेल रहे हैं। क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब अहमद के मुताबिक चार मई की रात 11 एक जरूरी मेल चेक करने के लिए मोहम्मद शमी की ईमेल आईडी खोली थी, तभी मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी का मेल दिखा।
जिसे देखकर मोहम्मद हसीब के होश उड़ गए। उन्होंने यह बात मोहम्मद शमी और परिवार के अन्य सदस्यों को बताई। उन्होंने मोहम्मद शमी को सतर्क रहने के लिए भी कहा। यह राजपूत सिन्धर की मेल आईडी से आया है। जिसमें प्रभाकारा नाम के व्यक्ति और उसके मोबाइल नंबर का जिक्र किया गया है।
साथ ही एक करोड़ रुपये की मांग की गई है। इसके बाद सोमवार को फिर दूसरा मेल भेजा गया है। जिसमें लिखा कि एक करोड़ रुपये नहीं दिए तो मैं शमी की हत्या कर दूंगा और बैग में भर देंगे। सरकार हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। एकाएक दो ई-मेल मिलने के बाद मोहम्मद हसीब एसपी अमित कुमार आनंद से मिले और उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया।
मामले को गंभीरता से लेकर एसपी के निर्देश पर साइबर थाने की पुलिस ने राजपूत सिन्धर की मेल आईडी पता अज्ञात करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस प्रभाकारा नाम के व्यक्ति को तलाशने के साथ ई-मेल आईडी भेजने वाले को ट्रेस करने में जुट गई है।
ई-मेल एक
शमी के बड़े भाई हसीब ने बताया राजपूत सिन्धर नाम की मेल आईडी से धमकी आई है। पहले ई-मेल में लिखा है एक करोड़़ रुपये नहीं दिए तो मैं शमी की हत्या कर दूंगा और बैग में भर देंगे। सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी।
शमी के बड़े भाई हसीब ने बताया राजपूत सिन्धर नाम की मेल आईडी से धमकी आई है। पहले ई-मेल में लिखा है एक करोड़़ रुपये नहीं दिए तो मैं शमी की हत्या कर दूंगा और बैग में भर देंगे। सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी।
ई-मेल दो
अरे शमी, हम तुम्हें मार देंगे और बैग में भर देंगे। अगर हम तुम्हें मार देंगे तो ए प्रभाकारा डर जाएगा। हमें बंगलुरु के रामपुरा में रहने वाले प्रभाकारा से एक करोड़ रुपये चाहिए। प्रभाकारा ने हाल ही में अपने बेटे दिविज की शादी करवाई और हमारी एक करोड़ की नकदी अपनी बहू के घर में छिपा दी। प्रभाकारा की पत्नी का नाम लक्ष्मी है। प्रभाकारा अपने बेटे की शादी के बाद से हमारा फोन नहीं उठा रहा है। पुलिस हमारा कुछ नहीं कर सकती, हम कर्नाटक सरकार को चुनौती देते हैं।
अरे शमी, हम तुम्हें मार देंगे और बैग में भर देंगे। अगर हम तुम्हें मार देंगे तो ए प्रभाकारा डर जाएगा। हमें बंगलुरु के रामपुरा में रहने वाले प्रभाकारा से एक करोड़ रुपये चाहिए। प्रभाकारा ने हाल ही में अपने बेटे दिविज की शादी करवाई और हमारी एक करोड़ की नकदी अपनी बहू के घर में छिपा दी। प्रभाकारा की पत्नी का नाम लक्ष्मी है। प्रभाकारा अपने बेटे की शादी के बाद से हमारा फोन नहीं उठा रहा है। पुलिस हमारा कुछ नहीं कर सकती, हम कर्नाटक सरकार को चुनौती देते हैं।
क्रिकेटर मोहम्मद शमी को ई-मेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है। ई-मेल में अंकित बंगलुरु निवासी प्रभाकारा से ई-मेलकर्ता ने एक करोड़ रुपये की मांग की है। अगर प्रभाकारा ई-मेलकर्ता को एक करोड़ रुपये नहीं देता है तो वह मोहम्मद शमी को हानि पहुंचाएगा। मोहम्मद शमी और उनके भाई हसीब ने प्रभाकारा नाम के व्यक्ति को पहचानने से इन्कार किया है। मोहम्मद हसीब की तहरीर के आधार पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ई-मेलकर्ता को ट्रेस करने की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले को गिरफ्तार किया जाएगा।- अमित कुमार आनंद, एसपी, अमरोहा