{"_id":"691d7ce5053578aea5080b94","slug":"moradabad-badshah-murder-case-was-solved-police-arrested-accused-himanshu-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: शराब पिलाकर कत्ल... अगले दिन लाश को पॉलिथीन में किया पैक, गड्ढे में दफन कर डाला नमक; बादशाह को इसलिए मारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: शराब पिलाकर कत्ल... अगले दिन लाश को पॉलिथीन में किया पैक, गड्ढे में दफन कर डाला नमक; बादशाह को इसलिए मारा
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:48 PM IST
सार
मुरादाबाद की भगतपुर थाने की पुलिस ने बादशाह हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी हिमांशु के भाई ने बादशाह को पीटा था। इसी पिटाई का बदला लेने के लिए बादशाह हिमांशु के भाई की हत्या करने की धमकियां दे रहा था।
विज्ञापन
Moradabad Badshah murder
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरादाबाद के भगतपुर इलाके के बादशाह हत्याकांड में मंगलवार को हत्यारोपी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसके भाई गर्वित ने बादशाह उर्फ चीनू की पिटाई की थी।
इसी पिटाई का बदला लेने के लिए बादशाह गर्वित की हत्या करने की धमकियां दे रहा था। इसके अलावा हिमांशु के बादशाह पर बीस हजार रुपये को लेकर भी विवाद चल रहा था। समझाने के बाद भी बादशाह नहीं माना तो हिमांशु ने अंकुल के साथ मिलकर उसकी हत्या कर लाश भगतपुर के भवानीपुर के जंगल में फेंक दी थी।
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि तीन नवंबर को भवानीपुर के जंगल में एक युवक का शव मिला था। सोमवार को मृतक के शव की पहचान उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के काशीपुर निवासी बादशाह उर्फ चीनू (20) के रूप में हुई।
Trending Videos
इसी पिटाई का बदला लेने के लिए बादशाह गर्वित की हत्या करने की धमकियां दे रहा था। इसके अलावा हिमांशु के बादशाह पर बीस हजार रुपये को लेकर भी विवाद चल रहा था। समझाने के बाद भी बादशाह नहीं माना तो हिमांशु ने अंकुल के साथ मिलकर उसकी हत्या कर लाश भगतपुर के भवानीपुर के जंगल में फेंक दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि तीन नवंबर को भवानीपुर के जंगल में एक युवक का शव मिला था। सोमवार को मृतक के शव की पहचान उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के काशीपुर निवासी बादशाह उर्फ चीनू (20) के रूप में हुई।
इस मामले में बादशाह के दादा ओमपाल सिंह ने काशीपुर में रहने वाले भगतपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी हिमांशु और उसके साथी अंकुल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया।
उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि करीब एक साल पहले बादशाह बाइक चोरी के मामले में जेल भेजा गया था। इस मामले में पुलिस ने हिमांशु से भी पूछताछ की थी। जेल से आने के बाद चीनू ने हिमांशु को बताया कि उसके भाई गर्वित ने जेल जाने से पहले उसके साथ मारपीट की थी।
उसकी बहुत बेइज्जती हुई थी। वह उसके भाई से बदला लेगा। इसके अलावा हिमांशु के बीस हजार रुपये भी बादशाह वापस नहीं दे रहा था। चीनू उसके भाई से बदला लेने की बार-बार धमकी दे रहा था और रुपये देने से भी इन्कार कर रहा था। इसके बाद उसने अपने साथी अंकुल के साथ मिलकर चीनू की हत्या कर उसकी लाश गन्ने के खेत में फेंक दी थी।
पहले की हत्या, फिर अगले दिन लाश पर डाल आए थे नमक
पुलिस पूछताछ हत्यारोपी हिमांशु ने बताया कि 21 अक्तूबर को वह अपने दोस्त अंकुल के साथ बादशाह उर्फ चीनू के घर पहुंचा और उसे बहाने से अपने साथ ले गए। इसके बाद लोगों ने शाम को शराब पी। डेकोरेशन का काम करने वाला हिमांशु और उसका साथी अंकुल शराब पिलाने के बहाने बुलेट पर बैठाकर भवानीपुर में हिमांशु के खेत पर ले गए, जहां बादशाह को नशे में धुत कर दिया।
पुलिस पूछताछ हत्यारोपी हिमांशु ने बताया कि 21 अक्तूबर को वह अपने दोस्त अंकुल के साथ बादशाह उर्फ चीनू के घर पहुंचा और उसे बहाने से अपने साथ ले गए। इसके बाद लोगों ने शाम को शराब पी। डेकोरेशन का काम करने वाला हिमांशु और उसका साथी अंकुल शराब पिलाने के बहाने बुलेट पर बैठाकर भवानीपुर में हिमांशु के खेत पर ले गए, जहां बादशाह को नशे में धुत कर दिया।
इसके बाद योजना के मुताबिक मुंह व नाक दबाकर चीनू की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों आरोपी काशीपुर वापस चले गए। अगले दिन बुढ़ानपुर उर्फ अलीगंज में बिल्लू लाला की दुकान पर पहुंचे और एक बोरी नमक खरीदा। रात में दोनों गन्ने के उसी खेत में पहुंचे जहां शव पड़ा था।
दोनों ने मिलकर गड्ढा खोदा और चीनू के शव को पन्नी में रखा, शरीर-चेहरे पर नमक डाला। पन्नी को बांधकर गड्ढे में दबा दिया और ऊपर से गन्ने की पत्तियां बिखेर दीं। इसके बाद दोनों काशीपुर चले गए थे। भगतपुर थाना प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि दूसरे आरोपी कांठ के बेगमपुर निवासी अंकुल की तलाश की जा रही है।