कैलादेवी मंदिर के महंत और जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में सिविल न्यायालय में दायर याचिका के वादी ऋषिराज गिरि महाराज ने बुधवार को पदयात्रा निकालने का एलान किया था। इसके बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर कर दी गई है। मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने बैरियर लगाकर रोकने की कोशिश की लेकिन मौके पर पहुंचे महंत ऋषिराज गिरि महाराज ने उन्हें हटवाकर लोगों को मंदिर परिसर तक पहुंचने दिया।
संभल में जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर विवाद: पदयात्रा का एलान.. बैरिकेडिंग हटा जुटने लगे लोग, देखें तस्वीरें
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Published by: विमल शर्मा
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:48 AM IST
सार
संभल में महंत ऋषिराज गिरि की पदयात्रा के एलान के बाद शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कैलादेवी मंदिर में जुटी भीड़ को रोकने के लिए लगाए गए बैरियर को महंत ने हटा दिया। इसके बाद श्रद्धालुओं और साधु-संतों की संख्या माैके पर बढ़ने लगी। जिले में धारा 163 लागू होने के कारण एसपी ने जुलूस की अनुमति से इनकार किया है।
विज्ञापन