सब्सक्राइब करें

संभल में जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर विवाद: पदयात्रा का एलान.. बैरिकेडिंग हटा जुटने लगे लोग, देखें तस्वीरें

संवाद न्यूज एजेंसी, संभल Published by: विमल शर्मा Updated Wed, 19 Nov 2025 11:48 AM IST
सार

संभल में महंत ऋषिराज गिरि की पदयात्रा के एलान के बाद शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कैलादेवी मंदिर में जुटी भीड़ को रोकने के लिए लगाए गए बैरियर को महंत ने हटा दिया। इसके बाद श्रद्धालुओं और साधु-संतों की संख्या माैके पर बढ़ने लगी। जिले में धारा 163 लागू होने के कारण एसपी ने जुलूस की अनुमति से इनकार किया है। 

विज्ञापन
Jama Masjid-Harihar Temple dispute Sambhal: Padyatra announced, Barricades removed, people started gathering
संभल में पदयात्रा के लिए जुटे लोग - फोटो : संवाद

कैलादेवी मंदिर के महंत और जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में सिविल न्यायालय में दायर याचिका के वादी ऋषिराज गिरि महाराज ने बुधवार को पदयात्रा निकालने का एलान किया था। इसके बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर कर दी गई है। मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने बैरियर लगाकर रोकने की कोशिश की लेकिन मौके पर पहुंचे महंत ऋषिराज गिरि महाराज ने उन्हें हटवाकर लोगों को मंदिर परिसर तक पहुंचने दिया।

Trending Videos
Jama Masjid-Harihar Temple dispute Sambhal: Padyatra announced, Barricades removed, people started gathering
संभल में निगरानी करती पुलिस - फोटो : संवाद
इसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु और साधु-संत परिसर में जुटने लगे। स्थिति को देखते हुए सीओ आलोक भाटी फोर्स के साथ कैलादेवी मंदिर पर  पहुंचे। पुलिस फोर्स और पीएसी के जवान पूरी तरह मुस्तैद हैं। शहर के संवेदनशील इलाकों जामा मस्जिद, चौधरी सराय और प्रमुख चौराहों पर भी अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Jama Masjid-Harihar Temple dispute Sambhal: Padyatra announced, Barricades removed, people started gathering
संभल में पदयात्रा - फोटो : संवाद

धारा 163 लागू, जुलूस पर रोक
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने स्पष्ट किया है कि जिले में धारा 163 लागू है, जिसके तहत भीड़ इकट्ठा करने या जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून-व्यवस्था अपने हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। थाना प्रभारियों और अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को लगातार पेट्रोलिंग और निगरानी में लगाया गया है।

Jama Masjid-Harihar Temple dispute Sambhal: Padyatra announced, Barricades removed, people started gathering
मंदिर में जुटे साधु संत - फोटो : संवाद

ड्रोन से निगरानी, खुफिया इकाई सक्रिय
पदयात्रा को लेकर शहर में तनाव की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कदम उठाए हैं। सुबह सीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में फोर्स ने पैदल मार्च किया। जामा मस्जिद के आसपास ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) को भी सक्रिय कर दिया गया है, ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया जा सके।

विज्ञापन
Jama Masjid-Harihar Temple dispute Sambhal: Padyatra announced, Barricades removed, people started gathering
संभल में पदयात्रा - फोटो : संवाद

यह था मामला
19 नवंबर 2024 को सिविल न्यायालय संभल में यह दावा दायर किया गया था कि जामा मस्जिद का मूल स्वरूप श्री हरिहर मंदिर था। इस दावे के एक वर्ष पूरा होने पर कैलादेवी मंदिर के महंत ऋषिराज गिरि ने बुधवार को पदयात्रा निकालने का आह्वान किया। चर्चा है कि यह पदयात्रा जामा मस्जिद के आसपास तक ले जाई जा सकती है, जिसके चलते पुलिस प्रशासन और अधिक सतर्क हो गया है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed