{"_id":"691cce95e7d33bbdfa09d12f","slug":"scared-by-a-monkeys-growl-a-woman-falls-to-her-death-from-a-rooftop-sambhal-news-c-204-1-chn1003-124553-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: बंदर की घुड़की से खौफ में आई महिला की छत से गिरकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: बंदर की घुड़की से खौफ में आई महिला की छत से गिरकर मौत
विज्ञापन
मृतका ममता का फाइल फोटो।
विज्ञापन
चंदौसी(संभल)। कोतवाली क्षेत्र के गांव कैथल के मझरा रामनगर में मकान की छत पर कपड़े सुखाने गई महिला ममता (35) बंदर की घुड़की से डर गईं और पैर फिसलने से छत से सिर के बल सड़क पर जा गिरी। मुरादाबाद ले जाते समय उसकी मौत हो गई। वहीं मायके वालों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस बुला ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव रामनगर के रहने वाले देवपाल यादव खेती किसानी पर परिवार का भरण पोषण कर रहा है। परिजनों के अनुसार सोमवार की सुबह 10 बजे करीब देवपाल की पत्नी ममता छत पर कपड़े सुखाने के लिए गई थीं। जेठानी रेखा ने बताया कि वह घर के बाहर खड़ी थी। ममता छज्जे पर कपड़े डाल रही थीं। उसी समय बंदर वहां आ गया। बंदर की घुड़की से घबरा कर ममता का अचानक पैर फिसल गया और वह सिर के बल सड़क पर आ गिरी। सिर में गंभीर चोट आने से ममता लहूलुहान हो गई।
परिजन उसे चंदौसी के निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख मुरादाबाद ले जाने की सलाह दी। परिजन उन्हें मुरादाबाद ले जा रहे थे। रास्ते में ममता ने दम तोड़ दिया। परिजन शव घर ले आए और चंदौसी के इंदिरा काॅलोनी निवासी मायके वालों को सूचना दे दी।
पता लगने पर मायके वाले मौके पर पहुंचे और हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस बुला ली। रात 11 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ममता अपने पीछे पुत्री रुक्मिणी, नंदिनी, जशोदा व दो वर्षीय पुत्र कृष्णा को छोड़ गई हैं।
प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि मायके वालों ने जमीन बच्चों के नाम कराने की बात कही है। मायके वालों के कहने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
Trending Videos
गांव रामनगर के रहने वाले देवपाल यादव खेती किसानी पर परिवार का भरण पोषण कर रहा है। परिजनों के अनुसार सोमवार की सुबह 10 बजे करीब देवपाल की पत्नी ममता छत पर कपड़े सुखाने के लिए गई थीं। जेठानी रेखा ने बताया कि वह घर के बाहर खड़ी थी। ममता छज्जे पर कपड़े डाल रही थीं। उसी समय बंदर वहां आ गया। बंदर की घुड़की से घबरा कर ममता का अचानक पैर फिसल गया और वह सिर के बल सड़क पर आ गिरी। सिर में गंभीर चोट आने से ममता लहूलुहान हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन उसे चंदौसी के निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख मुरादाबाद ले जाने की सलाह दी। परिजन उन्हें मुरादाबाद ले जा रहे थे। रास्ते में ममता ने दम तोड़ दिया। परिजन शव घर ले आए और चंदौसी के इंदिरा काॅलोनी निवासी मायके वालों को सूचना दे दी।
पता लगने पर मायके वाले मौके पर पहुंचे और हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस बुला ली। रात 11 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ममता अपने पीछे पुत्री रुक्मिणी, नंदिनी, जशोदा व दो वर्षीय पुत्र कृष्णा को छोड़ गई हैं।
प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि मायके वालों ने जमीन बच्चों के नाम कराने की बात कही है। मायके वालों के कहने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

मृतका ममता का फाइल फोटो।