सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sambhal News ›   The criminals looted the family by holding them hostage at gunpoint and beat them when they resisted.

Sambhal News: बदमाशों ने हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बनाकर की लूटपाट, विरोध पर पीटा

Moradabad  Bureau मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Wed, 19 Nov 2025 02:19 AM IST
विज्ञापन
The criminals looted the family by holding them hostage at gunpoint and beat them when they resisted.
गांव मिठौली में रोती-विलखती नूर मोहम्मद की पत्नी। साथ में गमजदा परिजन। संवाद 
विज्ञापन
संभल। हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव मिठौली में सोमवार की देररात नकाबपोश बदमाशों ने गांव निवासी नूर मोहम्मद के परिवार को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर नकदी और जेवर लूट लिए। विरोध पर मारपीट भी की। शोर मचाने पर बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है।
Trending Videos

थाना प्रभारी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर मंगलवार की देररात तक घटना की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज नहीं की थी।
नूर मोहम्मद और उनके तीन भाई एक ही परिसर में बने अलग-अलग घर में रहते हैं। नूर मोहम्मद की पत्नी मेहताब ने बताया कि सोमवार की रात करीब एक बजे छह-सात बदमाश दरवाजे दीवार फांद कर उनके घर में घुस आए और परिवार के सभी लोगों को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। नूर मोहम्मद के हाथ रुमाल से बांध दिए और कमरे में ले गए। जहां बंद कर दिया। वहीं महिलाओं के कानों से बालिया उतार लीं। बताया कि इसके बाद बदमाश कमरे में घुसे। कमरे में रखे बक्से और अलमारी का ताला तोड़ दिया। उसमें रखे 75 हजार रुपये, सोने के एक जोड़ी झाले, दो जोड़ी बलिया, पैंडल, तबिजिया, दो चांदी की चेन और हाथ फूल लूट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

नूर मोहम्मद ने बताया कि उनके भाई शफीक की पत्नी जहरा और दूसरे भाई आरिफ की पत्नी सानिया को भी तमंचा दिखाकर कानों से बालिया उतार लीं। बताया कि उनका एक भाई शमशुल हसन छत पर सो रहा था जबकि उनका बेटा नौशाद बरामदे में सो रहा था। दो बदमाश तमंचा लेकर पहुंच गए। नौशाद जागा तो मुंह बंद रखने के लिए कहा। इसके बाद बदमाशों ने मारपीट की। इससे हाथ में चोट आई है। इसके बाद शोर मचाया गया। बदमाश शोर सुनकर खेताें की ओर भाग गए। नौशाद ने बताया कि बदमाश टॉर्च की लाइट आंखों में मार रहे थे। इसलिए पहचान नहीं हो सकी लेकिन उनके मुंह पूरी तरह कवर थे। परिवार के दूसरे सदस्याें ने देखा है।
00000000
नूर मोहम्मद रविवार को ही बिहार से लौटा था
नूर मोहम्मद ने बताया कि वह ईंट भट्ठा निर्माण की ठेकेदारी करता है। इस समय बिहार में काम चल रहा है। रविवार को ही घर लौटा था। सोमवार की देररात बदमाश घर पर पहुंच गए। पीड़ित परिवार का मानना है कि बदमाशों को यह जानकारी होगी कि नूर मोहम्मद बिहार से रुपये लेकर आया है। इसलिए उन्होंने घटना को अंजाम दिया है। वहीं, दूसरी ओर इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार सदमे में है।
000000000
घटना की जानकारी है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। घटना के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
-अनुज तोमर, प्रभारी, थाना हजरतनगर गढ़ी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed