सब्सक्राइब करें

अंतरराष्ट्रीय तस्करी: पेट से निकाले सोने के 27 कैप्सूल, एक करोड़ कीमत, गैंग में डॉक्टर-ट्रैवल एजेंट भी शामिल

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: विमल शर्मा Updated Mon, 26 May 2025 03:38 PM IST
सार

मुरादाबाद पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी गैंग का पर्दाफाश किया है। गिरोह के चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे एक करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया है। पूछताछ में पता चला कि गैंग में ट्रैवल एजेंट, डॉक्टर और विदेशी फाइनेंसर भी शामिल हैं।

विज्ञापन
Moradabad: Case filed against four in gold smuggling case, 27 capsules recovered... worth more than one crore
मुरादाबाद पुलिस हिरासत में सोना तस्करी के आरोपी - फोटो : अमर उजाला
loader

मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। गैंग के चार तस्करों के पेट से दुबई से लाए गए सोने के 27 कैप्सूल निकाले गए हैं। इनका वजन करीब 1.058 किलोग्राम है। इनकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। तस्करों के खिलाफ कस्टम एक्ट सहित बीएनएस की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Trending Videos
Moradabad: Case filed against four in gold smuggling case, 27 capsules recovered... worth more than one crore
टांडा पुलिस - फोटो : संवाद
ऐसे हुआ खुलासा 
मामला 23 मई का है। रामपुर निवासी जुल्फेकार अली ने पुलिस को कॉल कर बताया कि वह और उसके कुछ साथी एक कार में दिल्ली से रामपुर लौट रहे थे। तभी मूंढापांडे थाना क्षेत्र के पुराने टोल के पास बोलेरो और स्विफ्ट डिजायर सवार 5-6 बदमाशों ने उनकी कार को हथियारों के बल पर रोक लिया और उन्हें जबरन जंगल की ओर ले गए। इस बीच जुल्फेकार किसी तरह भाग निकला और पास के इलाके में पहुंचकर मदद ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
Moradabad: Case filed against four in gold smuggling case, 27 capsules recovered... worth more than one crore
आरोपियों से बरामद सोना - फोटो : संवाद

सूचना पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी ने टीम के साथ चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में दो बदमाशों तौफिक (रामपुर दौराहा) और रजा (काशीपुर, उत्तराखंड) को गिरफ्तार कर लिया। उनके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। मुठभेड़ के दाैरान दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी मूंढापांडे में भर्ती कराया गया। इनके कब्जे से अवैध असलहे, कारें और अपहृत चारों तस्करों को छुड़ाया गया।

Moradabad: Case filed against four in gold smuggling case, 27 capsules recovered... worth more than one crore
सोना तस्करी की आरोपियों के घरों में छाई वीरानी - फोटो : संवाद
तस्करों के पेट में थे सोने के कैप्सूल, एक्स-रे में खुला राज
चारों तस्करों  मुत्तलीब, अजरुद्दीन, शाने आलम और जुल्फेकार अली, निवासी टांडा (रामपुर) को पुलिस ने संदेह के आधार पर जिला अस्पताल भेजा। वहां एक्सरे में उनके पेट में मेटल जैसी आकृति के कैप्सूल दिखे। डॉक्टरों की निगरानी में जब उपचार शुरू हुआ तो उनके पेट से 27 सोने के कैप्सूल बरामद किए गए।
विज्ञापन
Moradabad: Case filed against four in gold smuggling case, 27 capsules recovered... worth more than one crore
मुरादाबाद में सोना तस्करी के आरोपियों के पेट से निकाले गए कैप्सूल - फोटो : अमर उजाला
ऐसे करते थे तस्करी, पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
पूछताछ में चारों ने बताया कि वह एक संगठित अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह का हिस्सा हैं। इन्हें फाइनेंसर दुबई ट्रैवल वीजा पर भेजते थे।  जहां वह बिल पर सोने के कैप्सूल खरीदकर पानी से निगल लेते और दुबई से मुंबई एयरपोर्ट तक पहुंच जाते। देश लौटने पर घर में सिर्फ फल और हल्का खाना खाते और दो-तीन दिन में मल के जरिए सोना निकालते थे। इसके बाद सोना साफ कर हिस्सा लेकर फाइनेंसर को सौंप देते थे। इन्होंने बताया कि गिरोह में ट्रैवल एजेंट, डॉक्टर और अन्य लोग भी शामिल हैं। जो पूरी प्रक्रिया को सुनियोजित ढंग से अंजाम देते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed