Moradabad Crime News: घरेलू कलह में बेटे ने पिता पर की फायरिंग, कटघर पर पांच लोगों ने फूल विक्रेता को पीटा
पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने पिता पर फायर झोंक दिया। इसमें पिता जख्मी हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी घटना में कटघर इलाके में कहासुनी के बाद पांच लोगों ने फूल विक्रेता को पीट दिया।

विस्तार
कांठ में घरेलू कलह के चलते कहासुनी व झगड़े के दौरान इकलौते बेटे ने अपने ही पिता पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली लगने से पिता गंभीर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात छजलैट थानाक्षेत्र के एक गांव की है।

चर्चा है कि पूर्व में हुए एक पारिवारिक मामले को लेकर यहां रहने वाले पिता-पुत्र में अक्सर कहासुनी और झगड़ा होता रहता था। बीते दिवस इसे लेकर दोनों में हुए विवाद के दौरान बेटे ने तमंचे से अपने पिता पर सीधा फायर कर दिया। कंधे में गोली लगने से पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।
किसी तरह वह जान बचा कर भागता हुआ गांव पहुंचा, तब गांव वालों व परिवार के अन्य लोगों को पता लगा। इस वारदात के बाद से बेटा फरार है। परिवार वालों ने घायल को इलाज के लिए मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी मिलने पर पुलिस गांव पहुंची।
मामला पारिवारिक होने के कारण कोई भी कार्रवाई के लिए आगे नहीं आया। पुलिस के सामने भी लोग खामोश रहे। एसएचओ छजलैट प्रदीप कुमार सहरावत ने बताया कि इस संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
कटघर में फूल विक्रेता को पीटा, पांच पर केस
मुरादाबाद के कटघर थानाक्षेत्र के देवापुर गांव में फूल बेचकर लौट रहे विक्रेता को पांच लोगों ने घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। देवापुर गांव निवासी महिला गीता ने मंगलवार की रात केस दर्ज कराया है जिसमें उसने बताया कि दिवाली की रात करीब एक बजे उसके पति वीरपाल फूल बेचकर घर लौट रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में गांव के ही खेमपाल, पप्पू, राजेंद्र, अंकित और विजय सिंह मिल गए। आरोप है कि उन्होंने वीरपाल पर हमला बोल दिया जिसमें वह घायल हो गए। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। कटघर प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
युवक को पीटा, दो भाइयों पर मुकदमा
बिलारी के मोहल्ला ठाकुरान में रंजिशन युवक से मारपीट करने और धमकी देने के आरोप में दो सगे भाईयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मोहल्ला ठाकुरान निवासी आकिल हुसैन की ओर से थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि मोहल्ले के ही रॉकी पर उसके आठ सौ रुपये बकाया थे।
बकाया रुपये मांगने पर रॉकी और उसके भाई सलीम ने उसे गाली देनी शुरू कर दी। गाली देने का विरोध करने पर दोनों भाइयों ने उसे लाठी डंडे व धारदार हथियार से पीटकर घायल कर दिया। संवाद