{"_id":"68f9e28777d72a220f0b2770","slug":"up-light-in-the-country-sp-is-looking-for-darkness-bjp-state-president-hits-back-at-akhilesh-statement-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: देश में रोशनी.. सपा ढूंढ रही अंधेरा, अखिलेश के बयान पर BJP प्रदेश अध्यक्ष का पलटवार, कहा जनता सिखाएगी सबक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: देश में रोशनी.. सपा ढूंढ रही अंधेरा, अखिलेश के बयान पर BJP प्रदेश अध्यक्ष का पलटवार, कहा जनता सिखाएगी सबक
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Thu, 23 Oct 2025 01:38 PM IST
विज्ञापन
सार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि दीपावली पर जब देश विश्वास और संस्कृति की रोशनी में जगमगा रहा है, तब सपा नेता अंधकार खोज रहे हैं। उन्होंने अखिलेश के बयान को सनातन संस्कृति और बहुसंख्यक समाज का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि जो भगवान श्रीराम और सनातन धर्म का अपमान करेगा, जनता उसका राजनीतिक भविष्य अंधकार में भेज देगी।

भाजपा नेता भूपेंद्र चाैधरी और सपा नेता अखिलेश यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दीपावली पर विश्वास और संस्कृति की रोशनी में पूरा देश जगमगा रहा है लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनके सहयोगी उस रोशनी में भी अंधेरा तलाश रहे हैं।

Trending Videos
उन्होंने कहा कि देश में रोशनी है पर सपा की सोच अंधकार में डूबी हुई है। भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव के दिवाली पर दिए बयान को सनातन संस्कृति और बहुसंख्यक समाज का अपमान बताया। कहा कि दीये शुभता, आस्था और संस्कृति का प्रतीक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेकिन जिन्हें सनातन के मूल्य समझ में नहीं आते वह उसी रोशनी में भी नकारात्मकता खोजते हैं। सपा नेताओं की विकृत मानसिकता उनके हर बयान से झलकती है। भूपेंद्र चौधरी ने सपा नेता आजम खान के उस पुराने बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि जो दीये जला सकते हैं वो कुछ भी जला सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यह बयान न केवल आपत्तिजनक था बल्कि बहुसंख्यक समाज का सीधा अपमान भी था। ऐसे बयान देने वाले नेताओं को जनता ने पहले भी सबक सिखाया है और आगे भी सिखाएगी। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार में दीप जलाना सिर्फ परंपरा नहीं बल्कि आस्था और आत्मगौरव का प्रतीक है।
पार्टी सनातन संस्कृति, साधु-संतों और महापुरुषों के विचारों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। सपा जैसी पार्टियां केवल विभाजन और नकारात्मक राजनीति करती हैं। उनका उद्देश्य सिर्फ परंपरा को कलंकित करना और समाज को बांटना है। उन्होंने कहा कि जो भगवान श्रीराम और सनातन धर्म का अपमान करेगा जनता उसका राजनीतिक भविष्य अंधकार में भेज देगी।
यह यूपी की जनता का निर्णय है। आज देश में आस्था का नया अध्याय शुरू हो चुका है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से लेकर दीपोत्सव जैसे आयोजनों तक भारत अपनी सांस्कृतिक पहचान को पुनर्जीवित कर रहा है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने आगे कहा कि भाजपा समाज को जोड़ने, संस्कृति को सम्मान देने और एकता की भावना को बढ़ाने के लिए काम कर रही है।
हमारी राजनीति नफरत पर नहीं सकारात्मकता पर आधारित है। लेकिन सपा जैसी पार्टियां हमेशा देश के बहुसंख्यक समाज को आहत करने का काम करती रही हैं। अब जनता पूरी तरह जागरूक है। जो सनातन और भारतीय संस्कृति के खिलाफ बोलेगा नउसे न जनता बख्शेगी न इतिहास।