सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Moradabad: health worker was shot while cleaning outside her house; her sons have accused their father crime

Moradabad: घर के बाहर सफाई कर रही आशा कार्यकत्री को मारी गोली, बेटों ने पिता पर लगाया आरोप, दो पर केस

संवाद न्यूज एजेंसी, कांठ (मुरादाबाद) Published by: विमल शर्मा Updated Thu, 08 Jan 2026 11:27 AM IST
विज्ञापन
सार

कांठ थाना क्षेत्र के गांव मुजफ्फरपुर टांडा में घर के बाहर सफाई कर रही आशा कार्यकत्री पुष्पा देवी को गोली मारकर घायल कर दिया गया। आरोप है कि जमीन विवाद के चलते पति ने दो अज्ञात युवकों से फायरिंग करवाई। महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

Moradabad: health worker was shot while cleaning outside her house; her sons have accused their father crime
फायरिंग के बाद जांच करती पुलिस - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

घर के बाहर साफ-सफाई कर रही आशा कार्यकत्री को मारी मार दी गई। जिसमें महिला घायल हो गई। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के पीछे पति-पत्नी में भूमि विवाद की बात सामने आई है। बेटे ने अपने पिता और दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Trending Videos


जिसमें आरोप लगाया कि जमीन के विवाद में पति ने ही गोली चलवाई है। मामला कांठ थाना क्षेत्र के गांव मुजफ्फरपुर टांडा का है। यहां की रहने वाली पुष्पा देवी (53) पत्नी हरिओम सिंह गांव में ही आशा कार्यकत्री है। बुधवार की सुबह करीब पौने छह बजे वह घर के बाहर साफ-सफाई कर रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसी बीच दो अज्ञात युवक आ गए। जिनमें से एक ने हेलमेट पहना था तो दूसरे ने कपड़े से चेहरा ढका हुआ था। इन्होंने झाडू लगा रही आशा पुष्पा देवी पर फायर झोंक दिया। गोली सीने में लगने की वजह से वह घायल हो गई। फायर की आवाज सुनकर पुष्पा का बड़ा बेटा धर्मेंद्र घर से बाहर आया तो उसकी मां लहूलुहान हालत में थी।

वह तुरंत उसे इलाज के लिए मुरादाबाद ले गया और निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वारदात की सूचना मिलने पर कांठ पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। इधर एएसपी व सीओ कांठ अभिनव द्विवेदी, थाना प्रभारी निरीक्षक सुदेश पाल सिंह ने भी मौका मुआयना किया। फील्ड यूनिट की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।

इस मामले में आशा कार्यकत्री के बेटों ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनके पिता हरिओम छोटे बेटे हरित कुमार के मकान में अलग रहते हैं और मां पुष्पा देवी बड़े बेटे धर्मेंद्र के साथ रहती है। मां के नाम 30 बीघा जमीन है, जिसके बंटवारे को लेकर पिता का मां से विवाद रहता था।

आरोप है कि इसी को लेकर पिता उनकी मां से रंजिश रखते हैं। बेटों का आरोप है कि वारदात में शामिल दोनों अज्ञात युवक पहले उनके पिता के पास आए और उसके बाद उनकी मां को गोली मारकर पिता सहित तीनों मौके से भाग गए।

थाना प्रभारी कांठ सुदेश पाल सिंह ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर महिला के पति व दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। जांच में पति-पत्नी के बीच जमीन का विवाद सामने आया है, आरोपियों की तलाश की जा रही है।

मायके से मिली जमीन बनी जान की दुश्मन
आशा कार्यकत्री को अपने मायके से मिली जमीन ही उसकी जान की दुश्मन बन गई। पुष्पा देवी की शादी कासमपुर निवासी हरिओम से हुई थी। आशा कार्यकत्री अपने पति और बच्चों के साथ करीब 27 साल से मुजफ्फरपुर टांडा अपने मायके में रह रही है। उसके बेटे धर्मेंद्र ने बताया कि मां का कोई भाई था। जिस कारण मायके की करीब 30 बीघा जमीन उसकी मां को मिली है। इसी जमीन को लेकर विवाद के चलते पिता मां से रंजिश रखते हैं।
 

घायल आशा कार्यकत्री का डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन
बुधवार को गोली लगने से गंभीर घायल हुई गांव मुजफ्फरपुर टांडा की रहने वाली आशा कार्यकत्री पुष्पा देवी की हालत गंभीर होने के कारण उसे मुरादाबाद के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बेटे धर्मेंद्र ने बताया कि डॉक्टरों ने मां का ऑपरेशन किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed