{"_id":"670b4cb0e0d525bbd60a15c1","slug":"moradabad-news-objectionable-photo-of-former-bjp-mla-son-goes-viral-attempt-at-blackmailing-2024-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad News: पूर्व भाजपा विधायक के बेटे के आपत्तिजनक फोटो वायरल...ब्लैकमेलिंग का प्रयास, आरोपी की तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad News: पूर्व भाजपा विधायक के बेटे के आपत्तिजनक फोटो वायरल...ब्लैकमेलिंग का प्रयास, आरोपी की तलाश
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Sun, 13 Oct 2024 09:59 AM IST
विज्ञापन
सार
भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे के फोटो एडिट कर ब्लैकमेलिंग की गई। रकम नहीं देने पर फोटो वायरल कर दिए गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

साइबर क्राइम
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा के पूर्व विधायक राजेश कुमार चुन्नू के बेटे विक्रांत सिंह के फोटो एडिट कर ब्लैकमेलिंग का प्रयास किया गया। रकम न देने पर आरोपी ने एक व्हाट्सएप ग्रुप पर फोटो वायरल कर दिए। साथ ही आरोपी ने फेसबुक और अन्य सोशल साइटों पर फोटो वायरल करने की धमकी दी।

Trending Videos
साइबर थाने में पूर्व विधायक के बेटे की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। छजलैट के शेरपुर एल्मादपुर निवासी विक्रांत सिंह ने बताया कि उनके पिता राजेश कुमार कांठ विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे हैं। उन्होंने बताया कि छजलैट में कृष्णा इंडियन ऑयल नाम से उनका पेट्रोल पंप है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जस्सू नगला निवासी आकाश बतौर मैनेजर पेट्रोल पंप पर काम करता था। विक्रांत का आरोप है कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर पेट्रोल पंप पर एक लाख 40 हजार रुपये का घोटाला किया था। बाद में अपना जुर्म कुबूल किया था। इसके बाद आकाश को पेट्रोल पंप से हटा दिया गया था।
दो अक्तूबर को विक्रांत के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि आकाश ने दो लोन लिए थे। उसे वापस करा दो। विक्रांत ने यह कहकर फोन काट दिया कि आकाश से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।
इसके बाद आरोपी ने एक नंबर से व्हाट्सएप पर ग्रुप बना लिया, जिसमें विक्रांत सिंह समेत तीन अन्य के फोटो एडिट कर उन्हें आपित्तजनक बनाकर पोस्ट कर दिया। इसके बाद आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि आकाश से पैसा वापस करा दो अन्यथा फोटो अन्य सोशल मीडिया साइटों पर वायरल कर दूंगा।
आरोपी ने कहा कि आकाश ने लोन लेते समय तुम्हारा नंबर और नाम दिया था। विक्रांत का आरोप है कि उन्हें बदनाम करने के लिए आकाश ही साजिश रच रहा है। एसपी क्राइम सुभाषचंद्र गंगवार ने कहा कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।